Kushinagar Man Sold Son: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक शख्स को प्राइवेट अस्पताल से अपनी पत्नी को रिलीज कराने के लिए 3 साल के बच्चे को बेचना पड़ गया. अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और नवजात बच्चे को निजी अस्पताल से 'छुट्टी' दिलाने के लिए अपने तीन साल के बेटे को कथित तौर पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि वो अस्पताल की फीस का भुगतान करने में असमर्थ था.
मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक दंपति भी शामिल है, जो बच्चे को ले गए थे. पुलिस ने बताया कि बरवा पट्टी निवासी हरीश पटेल अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल में इलाज के लिए आए थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, ये पटेल का छठा बच्चा था, जो दिहाड़ी मजदूर हैं.
हालांकि, जब वह अस्पताल की फीस तुरंत नहीं चुका पाया, तो अस्पताल के कर्मचारियों ने मां और नवजात को जाने नहीं दिया यानी एक तरह से बंधक बना लिया. पुलिस ने बताया कि हताशा में पिता ने शुक्रवार को कुछ हजार रुपये में अपने तीन साल के बेटे को फर्जी गोद लेने के दस्तावेज के तहत बेचने का फैसला किया.
कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और अपराध में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें कथित बिचौलिया अमरेश यादव, दत्तक माता-पिता भोला यादव और उसकी पत्नी कलावती, फर्जी डॉक्टर तारा कुशवाहा और अस्पताल की सहायिका सुगांती शामिल हैं.
मामले में कार्रवाई करने में कथित रूप से विफल रहे एक पुलिस कांस्टेबल को भी सक्रिय ड्यूटी से हटाकर एसपी ने पुलिस लाइन भेज दिया है. एक अधिकारी ने कहा कि बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया और उसके माता-पिता के पास भेज दिया गया. घटना में एक गरीब पिता को अपनी पत्नी और नवजात बेटी को अस्पताल से छुड़ाने के लिए अपने 2 साल के मासूम बेटे को 20 हजार रुपये में बेचना पड़ा.
घटना कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा गांव की बताई जा रही है. बेटी के जन्म के बाद हरेश पटेल से क्लीनिक की मालिक ने हरेश से 4 हजार रुपये की मांग की थी. इसके बाद हरेश पटेल ने पैसों का इंतजाम करने के लिए अपने 3 साल के बेटे को तमकुहीराज के भोला यादव को 20 हजार रुपये में बेच दिया. फिर, चार हजार रुपये देकर पत्नी और नवजात बेटी को अस्पताल से घऱ ले आया. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे पुलिस और प्रशासन को इस बारे में जानकारी हुई.