menu-icon
India Daily

मामी के प्यार में पागल हुए भांजे ने मामा को ही उतार दिया मौत के घाट, 2 बार मामी के साथ हुआ था फरार

UP Kaushambi Crime News: पुलिस ने आरोपियों के पास से खून से सने कपड़े, मृतक का मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है. क्षेत्राधिकारी सतेंद्र तिवारी ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस और घटनास्थल से मिले वाहन नंबर ने केस सुलझाने में अहम भूमिका निभाई. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Kaushambi nephew killed his uncle for love of his aunt
Courtesy: Social Media

UP Kaushambi Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया. मामी के प्यार में अंधे हुए एक भांजे ने अपने ही मामा की हत्या कर दी. इससे पहले वह अपनी मामी को लेकर 2 बार फरार हो चुका है. 

यह दर्दनाक घटना सण्डीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव की है. शुक्रवार की सुबह गांव के लोगों को एक पेड़ के नीचे एक युवक की लाश खून से लथपथ हालत में मिली. शव की पहचान 28 वर्षीय महेन्द्र प्रजापति उर्फ छोटू के रूप में हुई. मौके से एक पिकअप गाड़ी की नंबर प्लेट भी बरामद हुई, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिली.

भांजे की साजिश ने ले ली मामा की जान

पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और लोकेशन डाटा के आधार पर तीन संदिग्धों तक पहुंच बनाई. इनमें से एक आरोपी मृतक का भांजा आकाश निकला. उसके साथ रोहित और विजय भारती उर्फ छोटू को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आकाश ने जो कबूला, उसने सभी को चौंका दिया.

मामी से अवैध संबंध बना था हत्या की वजह

आकाश ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मामी से प्रेम करने लगा था और पहले भी दो बार उसके साथ घर से भाग चुका था. इस बात को लेकर पूरे परिवार में विवाद हुआ था. गांव में पंचायत भी बैठी थी, जिसमें मामा महेन्द्र ने सबके सामने आकाश को डांटा और बेइज्जत किया. इसी अपमान का बदला लेने के लिए आकाश ने मामा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

रात में बुलाकर दी गई दर्दनाक हत्या

हत्या वाली रात आकाश ने अपने मामा को अपने साथ बाहर बुलाया. उसके साथ उसके साथी रोहित और विजय भी थे. तीनों ने मिलकर महेन्द्र पर वार किया और उसकी हत्या कर दी. बाद में शव को एक सुनसान जगह फेंक दिया गया ताकि मामला एक्सीडेंट जैसा लगे.