कभी देखी है गेरुआ वस्त्र वाली पुलिस? काशी विश्वनाथ मंदिर की सिक्योरिटी कर देगी हैरान

Kashi Vishwanath Mandir: काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तैनात किए गए पुलिसकर्मी अब ड्रेस कोड में नजर आएंगे. मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मी अब खाकी में नहीं बल्कि गेरुआ वस्त्र में नजर आएंगे.

India Daily Live

Kashi Vishwanath Mandir: बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मी भी अब ड्रेस कोड में नजर आएंगे. इस  पुलिसकर्मियों का ड्रेस कोड मंदिर के पुजारियों  की तरह ही होगी.

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तैनात पुलिस पुलिसकर्मी गेरुआ वेशभूषा नजर आएंगे तो वहीं महिला सुरक्षाकर्मी अब सलवार कुर्ता में नजर आएंगी. सुरक्षाकर्मियों के गले में रुद्राक्ष, माथे पर त्रिपुंड भी दिखाई देंगे. जानकारी के अनुसार इस फैसले का उद्देश्य पुलिस वर्दी से जुड़ी नकारात्मक धारणाओं को कम करना है.

श्रद्धालुओं को गाइड करेंगे पुलिसकर्मी

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु पुजारी की बातों को मानते हैं. इसी को देखते हुए ऐसी जगहों पर पुलिसकर्मियों को पुजारियों की वेशभूषा में तैनात करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मी बाबा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को इस बात की भी जानकारी देंगे कि दर्शन करने के बाद ध्यान केंद्रित करने का सही स्थान कौन सा है.

पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु मंदिर की चकाचौंध में खो जाते हैं और इस दौरान वह बाबा विश्वनाथ का दर्शन नहीं कर पाते हैं.  

'नो टच' पॉलिसी लागू की जाएगी

जानकारी  के अनुसार मंदिर पॉलिसी में 'नो टच' पॉलिसी भी लागू की जाएगी. इस पॉलिसी के तहत मंदिर परिसर में कोई भी पुलिसकर्मी किसी श्रद्धालु को टच नहीं करेंगे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अकसर देखा जाता है कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान पुलिसकर्मी आमतौर पर श्रद्धालुओं को हटा देते हैं. इससे उनको ठेस पहुंचती है और वह नकारात्मक सोच लेकर यहां से जाते हैं.