menu-icon
India Daily

आगरा में करणी सेना कार्यकर्ताओं का उपद्रव: राणा सांगा जयंती के बाद तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में करणी सेना के कुछ कार्यकर्ता सड़कों पर उत्पात मचाते दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना राणा सांगा जयंती समारोह के समापन के बाद हुई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Karni Sena workers riot in Agra Video of vandalism goes viral after Rana Sanga Jayanti

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हाल ही में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें करणी सेना के कार्यकर्ता तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. यह घटना उस समय हुई जब कार्यकर्ता महान योद्धा राणा सांगा की जयंती मनाने के बाद लौट रहे थे. इस आयोजन के दौरान करणी सेना ने अपने समर्थकों से एक अनोखा आह्वान किया था, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को "एक डंडा-एक केसरिया झंडा" लाने के लिए कहा गया था. इस नारे ने न केवल उत्साह बढ़ाया, बल्कि विवाद को भी जन्म दिया. 

वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में करणी सेना के कुछ कार्यकर्ता सड़कों पर उत्पात मचाते दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना राणा सांगा जयंती समारोह के समापन के बाद हुई. वीडियो में कार्यकर्ताओं को डंडों और केसरिया झंडों के साथ नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद उन्होंने आसपास की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "यह सब अचानक हुआ, हम समझ ही नहीं पाए कि मामला क्या है."

करणी सेना का ने किया ये आह्वान
करणी सेना ने अपने कार्यकर्ताओं से "एक डंडा–एक केसरिया झंडा" लाने का आह्वान किया था, जिसे संगठन ने अपने गौरव और एकता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया. हालांकि, इस आह्वान के बाद हुई हिंसक घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. 

आगे क्या?

आगरा में हुई इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों में डर पैदा किया है, बल्कि करणी सेना की गतिविधियों पर भी सवाल उठाए हैं. प्रशासन और संगठन के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है, और इस मामले का असर आने वाले दिनों में और स्पष्ट हो सकता है.