उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित गढ़ी रामी क्षेत्र में आज क्षत्रिय समाज का बहुप्रतीक्षित ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ पूरी गरिमा और जोश के साथ शुरू हो गया है. दरअसल, यह आयोजन महान योद्धा राणा सांगा की जयंती के अवसर पर हो रहा है. इधर, आयोजकों का दावा है कि इस सम्मेलन में एक लाख से अधिक लोगों की भागीदारी हो रही है, जिससे क्षेत्र में उत्सव का माहौल है. इस दौरान करणी सेना के लोग तलवार-डंडे लेकर पहुंचे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए क्षत्रिय समाज से जुड़े लगभग 10 संगठनों ने एकजुट होकर समाज के लोगों से इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया था. वहीं, आयोजन स्थल पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे, और कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान से की गई.
आगरा में करणी सेना का उग्र प्रदर्शन..#तलवार-डंडे लेकर पहुंचे लोग..#SP सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर भड़की करणी सेना..@Uppolice @agrapolice @dgpup @CMOfficeUP @myogiadityanath @yadavakhilesh pic.twitter.com/4vTn9IMfBV
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) April 12, 2025
26 मार्च की घटना के बाद सुरक्षा कड़ी
गौरतलब है कि 26 मार्च को हुए हमले की पृष्ठभूमि में आज के सम्मेलन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. इसी के तहत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर सुरक्षा के खास इंतज़ाम किए गए हैं. जहां उनके घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
सम्मेलन में स्वाभिमान और एकता का संदेश
बता दें कि, ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ केवल एक सामाजिक आयोजन नहीं, बल्कि क्षत्रिय समाज की एकजुटता, गौरव और सम्मान का प्रतीक बन गया है. इधर, आयोजन समिति का कहना है कि यह सम्मेलन समाज के युवाओं को प्रेरणा देगा और उन्हें अपने इतिहास और मूल्यों से जोड़ेगा.