menu-icon
India Daily

कानपुर में दबंगों की दबंगई! दिनदहाड़े युवक को सड़क पर बेरहमी से पीटा, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कानपूर में दबंगों की दबंगई खुलकर सामने आई है. वीडियो में कुछ बदमाश एक युवक को सरेआम पीटते नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kanpur news
Courtesy: x

Kanpur news: कानपुर के हनुमंत विहार इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ दबंग एक युवक पर बेरहमी से हमला करते दिख रहे हैं. यह घटना शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रही है. 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 4 से 5 बदमाश एक युवक को लातों और घूंसों से पीट रहे हैं. पीड़ित शख्स खुद को बचाने की भरपूर कोशिश करता नजर आ रहा है, लेकिन हमलावर उस पर लगातार प्रहार करते रहे. यह क्रूरता देखकर हर कोई हैरान है. दबंगों की यह हरकत बिना किसी डर के खुले आम हुई, जो इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. 

लोगों की उदासीनता

वीडियो में आसपास कुछ लोग गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कोई भी पीड़ित की मदद के लिए आगे नहीं आया. लोग मूकदर्शक बने रहे, जबकि युवक दबंगों के हाथों पिटता रहा. 

पुलिस कार्रवाई की मांग

वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि यह हमला कब और क्यों हुआ, लेकिन स्थानीय प्रशासन से इस मामले की गहन जांच और दोषियों को सजा देने की उम्मीद की जा रही है.