तमंचे के दम पर लूटने आया था बैंक, गार्ड ने पीट-पीट कर बनाया भूत, फिल्मी सीन से कम नहीं है VIdeo

उत्तर प्रदेश के कानपुर घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित पतारा एसबीआई बैंक में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

X

Kanpur Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के कानपुर घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित पतारा SBI बैंक में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है, जिसमें लुटेरे और बैंक के कर्मचारियों व सुरक्षा गार्ड के बीच हुई झड़प स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. 

पिस्तौल और चाकू लेकर किया हमला

फुटेज में दिखाया गया है कि लुटेरे पिस्तौल और चाकू से लैस थे और उन्होंने बैंक में घुसकर डकैती की कोशिश की. हालांकि, बैंक के सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए उनका डटकर सामना किया. गार्ड और अन्य स्टाफ ने मिलकर लुटेरों को न केवल रोक दिया, बल्कि उनकी पिटाई भी कर दी. 

कैसे रोकी गई डकैती?

यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब बैंक अपने नियमित समय के अनुसार काम कर रहा था. उसी दौरान हथियारों से लैस लुटेरों ने बैंक में घुसकर आतंक फैलाने की कोशिश की. लेकिन गार्ड और कर्मचारियों ने अपना धैर्य और बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. 

सीसीटीवी फुटेज बना अहम सबूत

घटना का सीसीटीवी फुटेज अब पुलिस के हाथ लगा है, जो डकैती के कोशिश को उजागर करता है. फुटेज में साफ दिखाई देता है कि लुटेरों ने किस तरह से बैंक पर कब्जा करने की कोशिश की थी, लेकिन गार्ड और स्टाफ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया.