Kanpur Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के कानपुर घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित पतारा SBI बैंक में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है, जिसमें लुटेरे और बैंक के कर्मचारियों व सुरक्षा गार्ड के बीच हुई झड़प स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है.
Kanpur, Uttar Pradesh: CCTV footage of the Patara SBI bank robbery incident. The footage shows an attempted robbery, where the robber, armed with a pistol and knife, was confronted by the security guard and employees. They overpowered and beat him, preventing the robbery. This… pic.twitter.com/Rq7pp5K9bG
— IANS (@ians_india) January 18, 2025
पिस्तौल और चाकू लेकर किया हमला
फुटेज में दिखाया गया है कि लुटेरे पिस्तौल और चाकू से लैस थे और उन्होंने बैंक में घुसकर डकैती की कोशिश की. हालांकि, बैंक के सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए उनका डटकर सामना किया. गार्ड और अन्य स्टाफ ने मिलकर लुटेरों को न केवल रोक दिया, बल्कि उनकी पिटाई भी कर दी.
कैसे रोकी गई डकैती?
यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब बैंक अपने नियमित समय के अनुसार काम कर रहा था. उसी दौरान हथियारों से लैस लुटेरों ने बैंक में घुसकर आतंक फैलाने की कोशिश की. लेकिन गार्ड और कर्मचारियों ने अपना धैर्य और बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
सीसीटीवी फुटेज बना अहम सबूत
घटना का सीसीटीवी फुटेज अब पुलिस के हाथ लगा है, जो डकैती के कोशिश को उजागर करता है. फुटेज में साफ दिखाई देता है कि लुटेरों ने किस तरह से बैंक पर कब्जा करने की कोशिश की थी, लेकिन गार्ड और स्टाफ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया.