कानपुर नगर निगम की महापौर प्रमिला पांडेय कई वजहों से चर्चा में रहती हैं. उन्हें रिवॉल्वर दादी के नाम से जाता है. उनके बारे में किस्से चलते हैं कि वह सांप को दूध पिलाती हैं और उसे पालती हैं. कई बार उनके गुस्सा हो जाने के मामले भी सामने आते हैं. कभी नगर निगम के अधिकारियों को हड़काती हैं तो कभी कानपुर मेट्रो के अधिकारियों को धमकाती हैं. मेयर प्रमिला पांडेय को एक बार फिर गुस्सा आया है. इस बार अधिकारियों के साथ हो रही मीटिंग में गुस्सा आने के बाद प्रमिला पांडेय ने सबके सामने फाइल ही उठाकर फेंक दी. बताया गया है कि यह मीटिंग बरसात शुरू होने से पहले नाला सफाई को लेकर हो रही थी.
दरअसल, कानपुर में बारिश के समय कई मोहल्लों में जलभराव हो जाता है. ऐसे में बारिश से पहले ही नगर निगम जोन-3 की मीटिंहो रही थी. खुद मेयर प्रमिला पांडेय मीटिंग में मौजूद थीं. अधिशासी अभियंता समेत अन्य अधिकारी भी मीटिंग में थे और बारिश से पहले की तैयारियों के बारे में चर्चा हो रही थी. इसी दौरान अधिशासी अभियंता ने प्रमिला पांडेय को एक ऐसी फाइल दिखाई जिसे देखते ही वह भड़क गईं.
कानपुर में नाला सफाई समय से न होने की वजह से कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या हो जाती है। नगर निगम जोन-3 की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियंता की ओर से झूठी रिपोर्ट देने पर महापौर प्रमिला पांडेय ने गुस्से में अभियंता की फाइल को फेंक दिया। #kanpur @nagarnigamknp pic.twitter.com/kSX0syxxly
— Raman Mishra (@mishraman77) June 12, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रमिला पांडेय पहले तो अधिकारी को डांट लगाती हैं और फिर फाइल ही फेंक देती हैं. वीडियो में वह कहती हैं, 'क्या है ये बताओ? ये मार्च का का है. मई से होना है. हट जाओ, हट जाओ तुम यहां से. मई से नाला सफाई हो रही है और मार्च की फाइल दिखा रहे हो. बुद्धू समझता है.' इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद बाकी अधिकारियों से भी कहा कि 1 मई से काम शुरू होना था और फाइल मार्च की दिखाई जा रही है.
इतना ही नहीं, उन्होंने अधिकारियों से यह भी कह दिया कि इस बारिश में अगर नाला भरा तो उसी में डूबोगे. बता दें कि प्रमिला पांडेय अपने तेज तर्रार अंदाज के लिए मशहूर हैं. इससे पहले भी वह कई बार अधिकारियों को डांट पिला चुकी हैं. बता दें कि रिवॉल्वर दादी के नाम से मशहूर प्रमिला पांडेय लगातार दूसरी बार कानपुर नगर निगम की मेयर बनी हैं.