menu-icon
India Daily

स्कैम करने वाले के साथ हो गया SCAM, व्यक्ति ने उड़ा लिए 10 हजार रुपये

Kanpur Man Ousmarts Cyber Scammer: कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कानपुर के एक व्यक्ति ने स्कैमर को ही स्कैम कर दिया. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kanpur Man Ousmarts Cyber Scammer

Kanpur Man Ousmarts Cyber Scammer: कानपुर में एक युवक ने साइबर स्कैमर को चकमा देकर उसके अकाउंट से 10,000 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद स्कैमर को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है और वह अपने पैसे वापस पानी के गुहार लगा रहा है. बता दें कि यह घटना तब हुई जब स्कैमर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए भूपेंद्र सिंह को फोन किया. उसने भूपेंद्र के अश्लील वीडियो होने का दावा किया और केस बंद करने के लिए रिश्वत न देने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी. 

भूपेंद्र को लगा कि कुछ गड़बड़ जरूर है और फिर उसने एक योजना बनाई. भूपेंद्र ने घबराते हुए स्कैमर से कहा, "चाचा, कृपया मेरी मां को मत बताना, नहीं तो मैं बड़ी मुसीबत में पड़ जाऊंगा." स्कैमर ने मामले को निपटाने के लिए 16,000 रुपये मांगे. भूपेंद्र ने फिर एक कहानी गढ़ी, जिसमें कहा कि उसने सोने की चेन गिरवी रखी है और उसे वापस पाने के लिए उसे 3,000 रुपये चाहिए. स्कैमर के झांसे में आकर उसने रकम भूपेंद्र को ट्रांसफर कर दी.

भूपेंद्र ने सुनाई एक और कहानी:

कुछ दिनों बाद, स्कैमर ने फिर से फोन किया और भूपेंद्र ने एक और कहानी सुनाई. उसने कहा कि जौहरी ने भूपेंद्र की नाबालिग स्थिति का हवाला देते हुए चेन देने से इनकार कर दिया था और स्कैमर को कहा कि वो इस मामले को सुलझाने में मदद करे. इसके लिए उसने स्कैमर से अपना पिता बनने की बात कही. भूपेंद्र के दोस्त ने जौहरी के रूप में स्कैमर से बात की और उसे 4,480 रुपये एक्स्ट्रा भेजने के लिए राजी कर लिया.

गोल्ड लोन की झूठी कहानी:

स्कैमर ने भूपेंद्र से एक बार फिर कॉन्टैक्ट किया और इस बार भूपेंद्र ने गोल्ड लोन हासिल करने की झूठी कहानी गढ़ी. उसने फिर से अपने दोस्त से बता कराई जिसने स्कैमर को यह विश्वास दिलाया कि चेन गिरवी रखकर 1.10 लाख रुपये का लोन मिल सकता है, लेकिन इसके लिए 3,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. स्कैमर को अभी भी धोखे के बारे में पता नहीं था, उसने पैसा ट्रांसपर कर दिया. 

कुल मिलाकर, भूपेंद्र स्कैमर से 10,000 रुपये निकालने में कामयाब रहा. जब स्कैमर को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो वह अपने पैसे के लिए विनती करने लगा और कहने लगा, “तुमने मेरे साथ गलत किया है. कृपया मेरे पैसे वापस करो.” इसके बाद भूपेंद्र ने घटना की सूचना पुलिस को दी है और कहा है कि स्कैमर से ली गई रकम किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दी जाएगी.