menu-icon
India Daily

ACP मोहसिन खान पर IIT की छात्रा से रेप का आरोप, झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, SIT करेगी जांच

कानपुर IIT की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि कलेक्टरगंज एसीपी मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर एसीपी ने प्यार के जाल में फंसाकर उसका रेप किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Kanpur ACP Mohsin Khan accused of raping IIT student, SIT will investigate

कानपुर IIT की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि कलेक्टरगंज एसीपी मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर एसीपी ने प्यार के जाल में फंसाकर उसका रेप किया.

सही पाए गए आरोप

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर गुरुवार को डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एसीपी अर्चना सिंह सिविल ड्रेस में आईआईटी कानपुर पहुंची और दोनों ने पीड़िता से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पूछताछ में आरोप सही पाए गए.

गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस कमिश्नर ने एसीपी के खिलाफ अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया.पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी एसीपी मोहसिन खान को यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ अटैच कर दिया गया है. वहीं इस पूरे मामले की जांच एसीपी अर्चना को सौंपी गई है.

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'IIT कानपूर की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन पर झांसा देकर सेक्स करने का आरोप लगाया है. छात्रा की तहरीर पर कल्याणपुर थाने में केस दर्ज किया जा रहा है. इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित की जा रही है जिसको एसीपी, ट्रैफिक अर्चना लीड करेंगी. निष्पक्ष जांच के लिए एसीपी मोहसिन को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है.'

15 अगस्त को प्रशंसा में मिला था सिल्वर मेडल
मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान उनकी एक साथी छात्रा से नजदीकियां बढ़ी और उन्होंने उसे झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए. बता दें कि इसी साल 15 अगस्त को मोहसिन खान को को डीजी से प्रशंसा का सिल्वर मेडल मिला था.

कौन हैं मोहसिन खान

लखनऊ के रहने वाले मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अधिकारी हं. 1 जुलाई 2015 को उन्होंने यूपी पुलिस की नौकरी ज्वॉइन की थी. वह 12 दिसंबर 2023 से कानपुर में तैनात हैं. इससे पहले वह आगरा और अलीगढ़ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.