कानपुर IIT की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि कलेक्टरगंज एसीपी मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर एसीपी ने प्यार के जाल में फंसाकर उसका रेप किया.
सही पाए गए आरोप
SHOCKING: Kanpur ACP Mohsin Khan has been accused by a female IIT PhD scholar of raping her through deceitful means.
— Treeni (@TheTreeni) December 12, 2024
An SIT has been formed, and the ACP has been transferred to the Lucknow Police headquarters to ensure a fair investigation. pic.twitter.com/PkUt1UHJg3
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस कमिश्नर ने एसीपी के खिलाफ अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया.पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी एसीपी मोहसिन खान को यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ अटैच कर दिया गया है. वहीं इस पूरे मामले की जांच एसीपी अर्चना को सौंपी गई है.
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'IIT कानपूर की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन पर झांसा देकर सेक्स करने का आरोप लगाया है. छात्रा की तहरीर पर कल्याणपुर थाने में केस दर्ज किया जा रहा है. इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित की जा रही है जिसको एसीपी, ट्रैफिक अर्चना लीड करेंगी. निष्पक्ष जांच के लिए एसीपी मोहसिन को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है.'
तस्वीर में कानपुर पुलिस के ACP मोहसिन खान है। इनके ऊपर IIT की छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। मोहसिन पर अब FIR दर्ज कर ली गई है। मोहसिन खान IIT कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान पीड़िता से मुलाकात हुई। बता दें कि इसी साल 15 अगस्त को मोहसिन खान… pic.twitter.com/YiuNv6G00L
— Shivam Bajpai (@JBreakingBajpai) December 12, 2024
15 अगस्त को प्रशंसा में मिला था सिल्वर मेडल
मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान उनकी एक साथी छात्रा से नजदीकियां बढ़ी और उन्होंने उसे झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए. बता दें कि इसी साल 15 अगस्त को मोहसिन खान को को डीजी से प्रशंसा का सिल्वर मेडल मिला था.
कौन हैं मोहसिन खान
लखनऊ के रहने वाले मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अधिकारी हं. 1 जुलाई 2015 को उन्होंने यूपी पुलिस की नौकरी ज्वॉइन की थी. वह 12 दिसंबर 2023 से कानपुर में तैनात हैं. इससे पहले वह आगरा और अलीगढ़ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.