Kannauj Misdeed Case Update: कन्नौज रेप कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव का डीएनए पीड़िता के साथ मैच कर गया है. पुलिस के मुताबिक, FSL रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. आरोपी ने अपने कॉलेज में लड़की से रेप की वारदात को अंजाम दिया था. नवाब सिंह यादव को पुलिस ने कॉलेज से ही गिरफ्तार कर लिया था और 12 अगस्त को जेल भेज दिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता 15 साल की नाबालिग अपनी रिश्तेदार के साथ 11 अगस्त को आरोपी सपा नेता नवाब सिंह के कॉलेज में जॉब मांगने गई थी. पीड़िता का आरोप है कि वहां पहुंचने के बाद मेरी बुआ टॉयलेट चली गई थी. इसी दौरान मुझे अकेला पाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने सोमवार को बताया कि इस मामले के संबंध में मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए गए थे, जिन्हें एफएसएल भेजा गया था. एफएसएल रिपोर्ट जारी कर दी गई है, जिसमें दुष्कर्म की घटना की पुष्टि हुई है. आगे की जांच जारी है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Kannauj rape case: Amit Kumar Anand, Kannauj SP says "In connection with this case, forensic evidence was collected from the spot, which was sent to FSL. The FSL report has been released in which the incident of rape has been confirmed. Further… pic.twitter.com/QFDuYN9uN1
— ANI (@ANI) September 2, 2024
वारदात के बाद पीड़िता ने ही पुलिस को घटनास्थल से फोन कर जानकारी दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख सपा नेता नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया था. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बुआ को भी आरोपी बनाया था.
पीड़िता की ओर से आरोपी बनाए जाने के बाद उसकी बुआ फरार हो गई थी. हालांकि 21 अगस्त को पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के मुताबिक, उसकी बुआ टॉयलेट का बहना बनाकर बाहर गई थी, जबकि वो दरवाजे के बाहर ही खड़ी थी और मदद के लिए आवाज लगाने के बाद भी उसे बचाने नहीं आई.
पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. हालांकि, जब नवाब सिंह को न्यायिक हिरासत के लिए पुलिस लेकर जा रही थी, तब उसने खुद को बेकसूर बताया था और कहा था कि ये सब पूंजीपतियों की साजिश है.
रेप के आरोप के बाद पुलिस ने जेल में ही आरोपी नवाब सिंह का सैंपल लिया था, जिसे डीएनए मैच के लिए भेजा गया था. FSL से सोमवार को आई रिपोर्ट में साफ हो गया कि आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था.
नाबालिग से रेप का आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता नवाब सिंह यादव, कन्नौज के PSM पीजी कॉलेज का स्टूडेंट यूनियन का प्रेसिडेंट रहा है. वो समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष भी रहा है. इसके अलावा, नवाब सिंह कन्नौज का ब्लॉक प्रमुख भी रहा है.