menu-icon
India Daily

यूपी से मुंबई जा रही दो ट्रेनों में बम की सूचना से हड़कंप, सोशल मीडिया पर दी गई धमकी

गोरखपुर और बलिया से प्रयागराज होकर मुंबई जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. सुरक्षा के मद्देनजर दोनों ट्रेनों को रोककर सघन तलाशी ली जा रही है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kamayani and Dadar Express
Courtesy: x

Kamayani and Dadar Express: गोरखपुर और बलिया से प्रयागराज होकर मुंबई जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. सुरक्षा के मद्देनजर दोनों ट्रेनों को रोककर सघन तलाशी ली जा रही है.

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मीडिया प्रभारी श्याम बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि, "राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज को मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि बलिया से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस और गोरखपुर से मुंबई जाने वाली दादर एक्सप्रेस में बम है." सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और तुरंत कार्रवाई में जुट गईं.

कामायनी एक्सप्रेस और दादर एक्सप्रेस की सघन तलाशी

सूचना को गंभीरता से लेते हुए, कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन और दादर एक्सप्रेस को औड़िहार रेलवे स्टेशन पर रोककर सघन तलाशी ली जा रही है. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान विशेष बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर ट्रेनों के हर डिब्बे की गहन जांच कर रहे हैं.

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि

सुरक्षा को देखते हुए, यात्रियों को ट्रेनों से उतारकर सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, "यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी सावधानियां बरती जा रही हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है." अधिकारियों ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

इस घटना के बाद, जिला प्रशासन, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में जुटे हैं. रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अन्य ट्रेनों में भी सतर्कता बढ़ाई गई है. मीडिया प्रभारी श्याम बाबू ने बताया कि, "घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए साइबर सेल भी सक्रिय है।"

बम की सूचना से मची अफरातफरी

बम की सूचना से ट्रेनों के संचालन में देरी हो रही है और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को स्थिति से अवगत कराने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और सोशल मीडिया पर इस तरह की फर्जी सूचनाओं को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. प्रारंभिक जांच में मजाक या अफवाह की संभावना भी जताई जा रही है, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है. मीडिया प्रभारी श्याम बाबू ने कहा, "जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी."

अफवाहों से बचने की अपील

राजकीय रेलवे पुलिस ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और सत्यापित जानकारी ही साझा करने की अपील की है. उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच में जुटी हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.