menu-icon
India Daily

यूपी में ज्योति मौर्या जैसा एक और केस, सरकारी नौकरी लगते ही दुल्हन ने छोड़ी ससुराल, 1 करोड़ की डिमांड

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम निवासी बजरंग भदौरिया प्राइवेट स्कूल में मैनेजर हैं. उनकी शादी 22 फरवरी 2023 को साहिबाबाद की रहने वाली लक्षिता से हुई थी.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Kanpur bride left her Husband
Courtesy: x

Kanpur: कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी नौकरी ने पति-पत्नी के रिश्ते में गंभीर खटास पैदा कर दी है. पति ने आरोप लगाया कि नौकरी मिलने के बाद उसकी पत्नी का व्यवहार पूरी तरह बदल गया और वह ससुराल छोड़कर मायके चली गई. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पत्नी ने पति से 1 करोड़ रुपये की मांग की है, यदि वह उसे अपने साथ रखने की चाहत रखता है.

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम निवासी बजरंग भदौरिया प्राइवेट स्कूल में मैनेजर हैं. उनकी शादी 22 फरवरी 2023 को साहिबाबाद की रहने वाली लक्षिता से हुई थी. लक्षिता कुछ महीनों पहले दिल्ली में सरकारी शिक्षक के पद पर नियुक्त हुई. इसके बाद से लक्षिता के मायके वाले उसे अक्सर अपने साथ ले जाते थे. जब बजरंग ने इसका विरोध किया, तो ससुराल पक्ष ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.

पत्नी के घर वालों पर धमकाने का आरोप

बजरंग का आरोप है कि लक्षिता ने ससुराल छोड़कर मायके में रहने का फैसला किया और वहां से अपनी नौकरी करेगी. मायके पक्ष ने भी यही दावा किया कि लक्षिता मायके रहकर ही काम करेगी और कभी-कभी ससुराल आएगी. बजरंग की तरफ से विरोध करने पर लक्षिता के परिवार ने उसे धमकाया और उसके खिलाफ झूठे मुकदमे की बात कही. एक दिन जब लक्षिता ससुराल आई, तो उसने बेवजह झगड़ा किया और फिर मायके वापस चली गई.

सरकारी नौकरी बर्बाद किया वैवाहिक जीवन

अभी हाल ही में, 12 दिसंबर को लक्षिता अपने पिता राम माधव, मां संतोषी और भाई अनिल के साथ स्कूल पहुंची, जहां उसने बजरंग से मारपीट की और एक करोड़ रुपये की मांग की. इस पूरे घटनाक्रम ने कानपुर में सुर्खियां बटोरीं और एक सरकारी नौकरी की वजह से दो परिवारों के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.