menu-icon
India Daily

'वे मुझे मारना चाहते हैं...' ससुराल में साड़ी के फंदे से लटककर व्यक्ति ने की आत्महत्या; मरने से पहले रिकॉर्ड किया Video

उत्तर प्रदेश के झांसी में 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने ससुराल में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. मरने से पहले व्यक्ति ने पहले 15 सेकंड का एक बनाया था. इस वीडियो में बालक राम ने दावा किया था कि वह खतरे में है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
UP Man Record Suicide Video
Courtesy: Social Media

UP Man Record Suicide Video: उत्तर प्रदेश के झांसी से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जहां 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने ससुराल में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. व्यक्ति का नाम बालक राम नाम बताया जा रहा है. मरने से पहले व्यक्ति ने पहले 15 सेकंड का एक बनाया था. इस वीडियो में बालक राम ने दावा किया था कि वह खतरे में है.

वीडियो में बालक राम को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मेरी पत्नी सुधा के पास कोई अधिकार नहीं है ये लोग मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं. मैं अपने ससुराल में हूं. अब देखिए.' बाद में उसे घर के अंदर साड़ी से लटका हुआ पाया गया. 

आठ साल पहले हुई थी शादी

बालक राम की शादी सुधा से आठ साल पहले हुई थी. दोनों की दो बेटियां थीं. बालक राम के पति के मुताबिक, सुधा 15 दिन पहले अपने मायके गई थी. घटना वाले दिन बालक राम अपने परिवार को बताए बिना अपनी पत्नी को वापस लाने गया था. पिता का कहना है कि उसके बेटे को धमकाया गया और उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया गया. 

बालक राम के पिता ने क्या कहा?

बालक राम के पिता ने कहा, 'जब मैं अपनी बहू को लेने गया तो मुझे गांव के मुखिया को साथ लाने को कहा गया, जबकि कोई विवाद नहीं था. बाद में हमें बताया गया कि मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली है.' बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई और वे बालक राम को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने बालक राम को मृत घोषित कर दिया. 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

फिलहाल, बालक राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, सुधा के माता-पिता ने दावा किया है कि बालक राम ने आत्महत्या की है और उन्होंने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है.