10वीं के छात्र का कॉलर पकड़ दबंग ने एक के बाद एक बरसाए थप्पड़, मदद की गुहार लगता रह गया लड़का

Student Was Slapped Video: उत्तर प्रदेश के झांसी में 10वीं कक्षा के छात्र के साथ दो लोगों ने मारपीट की. छात्र को कॉलर पकड़कर 23 थप्पड़ मारे गए. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि छात्र ने आरोपी की बेटी से अभद्रता की थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Twitter

Uttar Pradesh Jhansi Viral Video: उत्तर प्रदेश के झांसी शहर से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जहां दो लोगों ने एक नाबालिग छात्र के साथ मारपीट की. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है. छात्र 10वीं कक्षा मेंं पढ़ता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोगों ने छात्र को कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारे. 

यह घटना दो दिन पहले की है. बताया जा रहा है कि छात्र ने आरोपी की बेटी के साथ अभद्रता की थी, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने यह कदम उठाया. पीड़ित छात्र की उम्र 15 साल है और वह कोचिंग से लौट रहा था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र अपने दो दोस्तों के साथ पैदल चल रहा था, तभी एक अधेड़ व्यक्ति और एक युवक स्कूटी से आते हैं.

Jhansi Viral Video Twitter

कैसे हुई मारपीट?

आरोपियों ने स्कूटी रोकी और छात्र का कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारने लगे. वीडियो में छात्र के दो साथी साइकिल लेकर भागते नजर आए. राहगीरों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन फिर वह नहीं माने. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. इस घटना को देख आसपास मौजूद सभी हैरान रह जाते हैं. 

छात्र के परिजनों ने की शिकायत दर्ज

छात्र के परिजनों ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. सदर सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि छात्र पर एक लड़की से अभद्रता का आरोप है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है.  सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने लोगों को झकझोर दिया है. एक नाबालिग के साथ इस तरह की मारपीट को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. घटना ने समाज में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है.