इंस्पेक्टर की दबंगई! युवक नहीं बताया पाया दादा जी का नाम, तो पुलिकर्मी ने 41 सेकेंड में झड़े 31 थप्पड़; Video हुआ वायरल
Uttar Pradesh Crime News: SP ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मऊरानीपुर थाने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप एक युवक को पीटते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर तुरंत ही इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.
Uttar Pradesh Violence Video: उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां इंस्पेक्टर एक युवक को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है. इंस्पेक्टर ने उसे 41 सेकेंड में 31 थप्पड़ और लात मारे. इंस्पेक्टर का नाम सुधाकर कश्यप बताया जा रहा है. इंस्पेक्टर ने शख्स को थप्पड़ और लात मारते हुए उसे जेल भेजने की भी धमकी दी थी.
इस घटना के दौरान युवक इंस्पेक्टर के सामने गिड़गिड़ाता रहा और गलती के बारे नें पूछते रहा. रोते हुए युवक, इंस्पेक्टर को बुलाने के लिए कहता है जिस पर वह पुलिसकर्मी कहता है कि मैं ही यहां का इंस्पेक्टर हूं. इस दौरान युवक का दोस्त भी मौजूद था. इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया है. बता दें, यह घटना 1 महीने पहले मऊरानीपुर थाने की है. फिलहाल एसएसपी ने इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप को सस्पेंड कर दिया है.
इंस्पेक्टर को आया गुस्सा
दरअसल, युवक का पत्नी के साथ विवाद चल रहा था जिसके बारे में वह शिकायत करने पहुंचा. शिकायत के लिए युवक अपने दोस्त सतेंद्र कुमार को ले गया था. सतेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि थाने में इंस्पेक्टर जेल भेजने की धमकी देने लगा था. इस दोस्त ने कहा था कि ऐसे कैसे जेल भेज दोगे. इस पर इंस्पेक्टर भड़क गया और धमकी देते हुए नाम पूछने लगा. जब वह दादा जी का नाम नहीं बताया तो इंस्पेक्टर ने बुरी तरह से पीटा.
सुधाकर कश्यप को किया सस्पेंड
SP ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मऊरानीपुर थाने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप एक युवक को पीटते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर तुरंत ही इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.
Also Read
- रविचंद्रन अश्विन संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे, चेन्नई से Video आया सामने, वतन वापसी पर हुआ शानदार स्वागत
- अमेरिका ने भारत के शेयर बाजार में मचाया कोहराम, मुंह के बल धड़ाम हुए सेसेंक्स और निफ्टी, निवेशकों के डूबे करोड़ो रुपये
- अमेरिका डॉलर ने फिर दी भारत के रुपये को पटखनी, ऑल टाइम लो पर पहुंची इंडियन करेंसी, इकॉनमी के लिए खतरे की घंटी?