Uttar Pradesh Violence Video: उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां इंस्पेक्टर एक युवक को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है. इंस्पेक्टर ने उसे 41 सेकेंड में 31 थप्पड़ और लात मारे. इंस्पेक्टर का नाम सुधाकर कश्यप बताया जा रहा है. इंस्पेक्टर ने शख्स को थप्पड़ और लात मारते हुए उसे जेल भेजने की भी धमकी दी थी.
इस घटना के दौरान युवक इंस्पेक्टर के सामने गिड़गिड़ाता रहा और गलती के बारे नें पूछते रहा. रोते हुए युवक, इंस्पेक्टर को बुलाने के लिए कहता है जिस पर वह पुलिसकर्मी कहता है कि मैं ही यहां का इंस्पेक्टर हूं. इस दौरान युवक का दोस्त भी मौजूद था. इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया है. बता दें, यह घटना 1 महीने पहले मऊरानीपुर थाने की है. फिलहाल एसएसपी ने इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप को सस्पेंड कर दिया है.
41 सेकंड में 31 थप्पड़!#झांसी के एक थाने में न्याय मांगने आए फरियादी को थानेदार सुधाकर कश्यप ने ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात कर दी
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) December 19, 2024
शिकायत के बाद थानेदार सस्पेंड हुए है
वीडियो देखिए👇 pic.twitter.com/ZCn1NJGVMI
दरअसल, युवक का पत्नी के साथ विवाद चल रहा था जिसके बारे में वह शिकायत करने पहुंचा. शिकायत के लिए युवक अपने दोस्त सतेंद्र कुमार को ले गया था. सतेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि थाने में इंस्पेक्टर जेल भेजने की धमकी देने लगा था. इस दोस्त ने कहा था कि ऐसे कैसे जेल भेज दोगे. इस पर इंस्पेक्टर भड़क गया और धमकी देते हुए नाम पूछने लगा. जब वह दादा जी का नाम नहीं बताया तो इंस्पेक्टर ने बुरी तरह से पीटा.
SP ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मऊरानीपुर थाने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप एक युवक को पीटते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर तुरंत ही इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.