Jhansi Viral Video: झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के सितौरा गांव में एक तिलक समारोह के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है. दरअसल, ग्राम प्रधान के घर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक युवक ने लाइसेंसी बंदूक से 6 राउंड फायर किए. इस घटना ने इलाके में खलबली मचा दी और अगर कुछ और समय तक गोलीबारी जारी रहती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने तिलक समारोह के दौरान बंदूक से हवा में गोलियां चलाईं. इस दौरान आसपास के लोग भी मौजूद थे, लेकिन सब बस युवक फायरिंग करते हुए देख रहे थे. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में संबंधित जांच पड़ताल जारी है.
UP के #झांसी में ग्राम प्रधान के घर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल..#तिलक समारोह में लाइसेंसी बंदूक से की फायरिंग..#थाना टहरौली क्षेत्र के सितौरा प्रधान के घर की घटना.. #ViralVideo #ShockingVideo @Uppolice @UPPViralCheck @Uppolice pic.twitter.com/jsKWsUCCzz
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) February 9, 2025
सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब ग्राम प्रधान के घर तिलक समारोह चल रहा था. कार्यक्रम में शरारत के रूप में हर्ष फायरिंग की गई, जो बाद में विवाद का कारण बन गई. फायरिंग के दौरान कई लोग वहां उपस्थित थे, लेकिन किसी को गोली लगने की घटना नहीं हुई. हालांकि, यह एक बड़ी घटना होने से बच गई.
पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. थाना टहरौली के अधिकारी ने बताया कि यह इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना ने एक बार फिर लाइसेंसी हथियारों के दुरुपयोग पर सवाल उठाए हैं. यह घटना फिर से साबित करती है कि जब तक लोगों को सही तरीके से सिखाया नहीं जाएगा, तब तक समाज में इस तरह की अव्यवस्था बनी रहेगी.