menu-icon
India Daily

झांसी कोर्ट में 2 वकीलों में महायुद्ध! VIDEO में देखें कैसे एक-दूसरे पर बरसाए डंडे और फेंकी कुर्सियां

निवार शाम को वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दो वकील और उनके सहयोगी कोर्ट रूम के अंदर हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे थे. इंटरनेट पर यह वीडियो आग तरह वायरल हो गया है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Video Of 2 Lawyer Fighting
Courtesy: Twitter

Video Of Lawyer Fighting: 5 अप्रैल 2025, शनिवार शाम को वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दो वकील और उनके सहयोगी कोर्ट रूम के अंदर हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वकील एक-दूसरे पर डंडे और कुर्सियां फेंक रहे हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो आग तरह वायरल हो गया है. 

इस दौरान मौजूद व्यक्ति ने घटना को कैमरा में कैद कर लिया जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल गया. सर्किल ऑफिसर सिटी स्नेहा तिवारी ने कहा कि यह घटना शनिवार दोपहर सहायक सिटी मजिस्ट्रेट के कोर्ट रूम में हुई. हालांकि टकराव के दौरान एसीएम अनुपस्थित थे. 

कैसे शुरू हुई लड़ाई?

उन्होंने संकेत दिया कि एक पक्ष ने नवाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि वे धारा 151 के तहत अपने मुवक्किल की जमानत कार्यवाही के लिए मौजूद थे, जब दूसरे वकील ने उनके मुवक्किल को लुभाने का प्रयास किया, जिसके कारण टकराव हुआ. सीओ ने कहा, 'हम मामला दर्ज करने से पहले मामले की जांच कर रहे हैं.'

वकील के खिलाफ सख्त कार्रवाई

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने घटना को गंभीर बताया, उन्होंने पुष्टि की कि मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसमें दोषी वकील के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
 


ad