menu-icon
India Daily

प्यार में मिला धोखा तो टूटी महिला, 'I Quit' लिखकर लगाई फांसी; जानें क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के झांसी से 23 वर्षीय लॉ की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने शीशे पर लिपस्टिक से 'आई क्विट' लिखा एक डरावना संदेश छोड़ा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jhansi News
Courtesy: Pinterest

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से दिल दहला लेने वाली खबर सामने आई है जहां  23 वर्षीय लॉ की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने शीशे पर लिपस्टिक से 'आई क्विट' लिखा एक डरावना संदेश छोड़ा. यह घटना उस समय हुई जब वह एक स्थानीय डेंटल डॉक्टर के घर से लौटी थी, जिसके साथ वह पर रिलेशनशिप में थी. 

उसके परिवार ने डॉक्टर और उसके रिश्तेदारों पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, उनका दावा है कि दबाव के कारण उसने यह कदम उठाया. झांसी के गढ़िया फाटक के इमामवाड़ा की रहने वाली महिला 9 अप्रैल की सुबह अपने कमरे में मृत पाई गई.  उसके परिवार के अनुसार, वह असद नामक एक डेंटल प्रैक्टिशनर के साथ रिलेशनशिप में थी, जिससे उसकी मुलाकात इलाज के दौरान करीब चार-पांच महीने पहले हुई थी.  यह रिश्ता शादी के वादे में बदल गया. हालांकि, परिवार का आरोप है कि असद ने हाल ही में किसी और से सगाई कर ली, जिससे तनाव बढ़ गया

लड़की की मां ने लगाए आरोप

लड़की की मां ने कहा, 'उस सुबह उसे उनके घर बुलाया गया. पूरा परिवार वहां था.  उन्होंने उसे एक कमरे में बंद कर दिया, उसका मोबाइल फोन और गाड़ी की चाबियां छीन लीं और उसके साथ मारपीट भी की. बाद में, उन्होंने उसके पिता और दादा को भी बुलाया. जब वे उससे मिले, तो वह बेकाबू होकर रो रही थी. उसने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय उसने कहीं और सगाई कर ली. यह पहली बार नहीं था-उसने अन्य लड़कियों की जिंदगी भी बर्बाद कर दी है.' 

पड़ोसी ने दी पुलिस को जानकारी

पुलिस को घटना की जानकारी एक पड़ोसी ने दी. प्रेमनगर थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सर्किल ऑफिसर सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया, '9 अप्रैल को हमें एक स्थानीय निवासी से सूचना मिली कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है. हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.'