menu-icon
India Daily

पति को छोड़कर आई थी गर्लफ्रेंड, गुस्साए प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jaunpur Crime News: अपने प्रेमी से मिलने उसके कमरे में मिलने गए प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतारकर उसके शव को सूटकेस में भरकर एक अस्पताल के सामने फेंक दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Jaunpur Girlfriend Ananya had left her husband angry boyfriend Vishal killed her
Courtesy: Social Media

Jaunpur Crime News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतराकर उसके शव को लाल सूटकेस में भरकर कमला हॉस्पिटल के सामने लगे एक कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया था. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सलुझा ली है. आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आशिक ने अपना अपराध स्वीकार कर  लिया है. आरोपी ने बताया कि उसने लोहे के पल्टा से हमला करके अपनी गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया. लाल सूटकेस में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. 

24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझाया केस

शव मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत एक्शन में जुट गई. पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए आसपास लगे सीसीटवी कैमरों की मदद ली, लोगों से पूछताछ की. सभी जानकारियां जुटाकर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही. और 24 घंटे के अदर केस को सुलझा दिया.

मतृका गर्लफ्रेंड का नाम अनन्या साहनी है. वह वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के मुड़ादेव की रहने वाली थी. वह स्टाइल शॉपिंग मॉल में नौकरी करती थी. अनन्या मालीपुर में एक वकील के घर पर किराया का कमरा लेकर रहती थी. 

पुलिस ने आरोपी विशाल साहनी को जौनपुर जंक्शन से पकड़ा. पूछताछ पर पता चला की अनन्या और विशाल की प्रेम कहानी 2019 में शुरू हुई थी. इस बात की भनक लगने पर अनन्या के घरवालों ने उसकी शादी कर दी. शादी के बाद भी अनन्या विशाल से मिला करती थी. और जब इन सबके बारे में उसके घरवालों को पता चल गया तो उसने अपने पति को छोड़ दिया.

गर्लफ्रेंड से मिलने आया था विशाल

अनन्या चाहती थी कि विशाल उससे शादी कर लें. लेकिन विशाल के घरवाले इसके खिलाफ थे. इन सबके बीच अनन्या जौनपुर आकर रहने लगी. वह एक मॉल में नौकरी करने लगी. अक्सर विशाल उससे मिलने आया करता था. 24 फरवरी को विशाल अनन्या से मिलने उसके कमरे पर आया था. रात में वह कमरे पर ही रुका था. सुबह दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो विशाल ने गुस्से में लोहे के पल्टा से उसके सिर पर हमला कर दिया. इस हमले से अनन्या की मौत हो गई. डर के मारे में उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए एक लाल सूटकेश में भरकर किराया पर रिक्शा मंगाकर शव को कमला हॉस्पिटल के पास फेंक दिया.