गोलीयों की तड़तड़ाहट से गूंजा जौनपुर, पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या

जौनपुर में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई.घ र से 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने गोली मारी.

India Daily Live

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये घटना शाहगंज कोतवारी के अंतर्गत इमरानगंज बाजार की है. एक न्यूज पोर्टल में काम करने वाले पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. आशुतोष श्रीवास्तव को घर से 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने गोली मारी. उनके सीने और पेट में 4 गोलियां लगी. आसपास के लोग आशुतोष को अस्पताल लेकर भागे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव जौनपुर के ही सबरहद गांव के रहने वाले थे और एक न्यूज पोर्टल में काम करते थे. उनका बीजेपी से भी नाता था. बताया जा रहा है वे बीजेपी के लिए प्रचार करने क्षेत्र में निकले थे, उसी समय उनपर हमला हुआ. आशुतोष ज्यादातर क्षेत्र में गो तस्करों और माफियाओं के खिलाफ खबरें लिखते थे, जिसे लेकर माफियाओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही थी. परिवार वालों का कहना है कि कुछ दिन पहले सीओ शाहगंज और थाना प्रभारी शाहगंज को पत्र लिखकर जान का खतरा बताया था. आशुतोष ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की थी. लेकिन पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी. 

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के हत्या के पीछे भूमाफिया भी हो सकते हैं. वो भूमाफियाओं के खिलाफ भी खबरे लिखते थे. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने क्यों आशुतोष की हत्या की. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है.