दिल्ली में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि यह संघर्ष लंबा हो सकता है, लेकिन रुकने का कोई इरादा नहीं है. मदनी ने अपने बयान में देश के लोगों की एकता पर भरोसा जताया और इस कानून के खिलाफ समुदाय की भावनाओं को व्यक्त किया.
'लड़ाई कभी खत्म नहीं होगी'
#WATCH | Delhi: On Waqf Amendment Act, Jamiat Ulema-e-Hind Chief Mahmood Madani says, " The fight will continue, it won't end, whatever sacrifices we will have to make. We have made sacrifices before (India's) independence as well. If we have to fight, we will fight. If we have… pic.twitter.com/MRWiBJYVLx
— ANI (@ANI) April 13, 2025
देश के लोगों पर भरोसा
मदनी ने देशवासियों की अच्छाई पर विश्वास जताते हुए कहा, "इस देश के लोग खूबसूरत हैं, बुरे नहीं, केवल कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं...हम इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं." उनके इस बयान ने न केवल समुदाय को एकजुट करने का प्रयास किया, बल्कि देश की एकता और भाईचारे को भी रेखांकित किया. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यह मुद्दा केवल एक समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें व्यापक सामाजिक समर्थन है.
भविष्य की राह
वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर चल रहा विवाद अभी थमने के आसार नहीं दिख रहे. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इस मुद्दे पर कानूनी और सामाजिक दोनों मोर्चों पर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया है. यह मामला देश की सियासत और समाज में लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहेगा.