गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था प्रेमी, गांव वालों ने जबरन पकड़कर करा दी शादी, इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर मंदिर में शादी करवा दी. इंस्टाग्राम से दोनों की दोस्ती हुई थी

Jalaun news: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर मंदिर में शादी करवा दी. हालांकि, जैसे ही इसकी जानकारी युवक के पिता को मिली, उन्होंने विरोध जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी.
जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के अभैदेपुर गांव निवासी प्रदीप सिंह गुजरात में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं. करीब तीन साल पहले उनकी दोस्ती कालपी कोतवाली क्षेत्र के बैरई गांव की रहने वाली श्यामा से इंस्टाग्राम पर हुई थी. ऑनलाइन बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.
गांव में मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ा
बुधवार को प्रदीप अपनी प्रेमिका श्यामा से मिलने उसके गांव बैरई पहुंचा. जैसे ही ग्रामीणों और परिजनों को इसकी भनक लगी, उन्होंने तुरंत दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद परिवार ने गांव के काली मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करवा दी.
पिता ने किया विरोध, पुलिस ने दी समझाइश
जैसे ही इस शादी की सूचना प्रदीप के पिता जीत सिंह को मिली, वे तुरंत बैरई गांव पहुंचे और शादी का विरोध किया. उनका कहना था कि उनके बेटे की जबरन शादी करवाई गई है. उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी.
सूचना पर पहुंची कालपी कोतवाली पुलिस ने जब देखा कि दोनों प्रेमी बालिग हैं, तो उन्होंने उन्हें समझाकर मामला शांत कराया. वहीं, श्यामा के पिता का कहना है कि वे जल्द ही कोर्ट मैरिज भी करवाएंगे ताकि उनकी बेटी को भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या न हो.
गांव में दिनभर चर्चा का विषय बनी शादी
इस अनोखी शादी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और पूरे दिन गांव में इस प्रेम विवाह की चर्चा होती रही. जहां कुछ लोग इस शादी को सही ठहरा रहे थे, वहीं कुछ ने इसे बिना परिवार की सहमति के उठाया गया कदम बताया.