Viral Video: डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है, जो मरीजों की जान बचाने के लिए काम करता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. यहां एक डॉक्टर ने न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ा, बल्कि एक मासूम की जिंदगी को भी खतरे में डाल दिया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि डॉक्टर ने एक 4 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाई और कहा कि वह धुएं से बच्चे की खांसी ठीक कर रहा था.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पकड़ाते हैं और फिर उसे कहते हैं – "खींचो, और खींचो, अंदर खींचो यार." पुलिस ने भी इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. इस मामले में जल्द ही कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.
सामने आया वीडियो
बताया जा रहा है कि यह घटना करीब 15 दिन पुरानी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर उस समय नशे की हालत में था. जब एक परिवार अपने बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचा, तो माता-पिता डॉक्टर से मिलने अंदर चले गए और बच्चा बाहर ही रह गया. डॉक्टर ने बच्चे को देखकर अपनी जेब से सिगरेट निकाली और उसे पकड़ाकर जलाने को कहा.
Jalaun : शराबी डॉक्टर की आपत्तिजनक करतूत सिरफिरा डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पिला कर रहा है जुकाम का ईलाज डॉ की करतूत कैमरे में हुई कैद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठौंद में तैनात है डॉक्टर सुरेश चंद्र pic.twitter.com/rnSOqPlXBd
— shivani singh (@shivani5955939) April 16, 2025
इलाज के नाम पर कर डाली शर्मनाक हरकत
डॉक्टर का कहना था कि बच्चा खांसी से पीड़ित है और वह सिगरेट के धुएं से उसका इलाज कर रहा है. यह तर्क न केवल अवैज्ञानिक है, बल्कि बच्चों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक भी है. डॉक्टर ने न केवल सिगरेट जलाकर बच्चे को दी, बल्कि खुद भी सिगरेट पीते हुए बच्चे को सिखाया कि कैसे धुआं अंदर खींचा जाता है.
इस पूरे मामले की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है. उन्होंने ACMO को निर्देश दिए हैं कि वे मामले की जांच करें और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.