menu-icon
India Daily

International Womens Day: 'सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं', अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान का महिलाओं को संदेश

इस कार्यक्रम में दिव्या काकरान ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. सफलता केवल संघर्ष के माध्यम से ही प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया और शोभा कुशवाहा के प्रयासों की सराहना की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
International wrestler Divya Kakran

नोएडा प्राधिकरण के एम्प्लाइज एसोसिएशन कार्यालय में महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय पहलवान और पदक विजेता दिव्या काकरान, महाप्रबंधक नियोजन मीना भार्गव और सहायक महाप्रबंधक शोभा कुशवाहा सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं.

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं

इस कार्यक्रम में दिव्या काकरान ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. सफलता केवल संघर्ष के माध्यम से ही प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया और शोभा कुशवाहा के प्रयासों की सराहना की. मीना भार्गव ने महिलाओं को और अधिक कार्य करने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया.

ये गणमान्य रहे कार्यक्रम में मौजूद

नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के सचिव नीरज राणा, अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार और श्रवण कुमार सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे.