उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में खाना खाने के बाद एक कारोबारी की तबीयत अचानक खराब हो गई. कारोबारी की शिकायत के बाद फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) ने जब इस होटल में छापेमारी की तो जो कुछ सामने आया उसने हर किसी के होश उड़ा दिए. रिपोर्ट के मुताबिक, FSDA की रिपोर्ट में पाया गया है कि इस होटल में खाना बनाने के लिए 16 ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा रहा था जो एक्सपायर्ड हो चुके थे. ऐसी खबरें सुनकर हर कोई हैरान है क्योंकि कुछ हफ्तों पहले इसी होटल में आईपीएल खेलने वाली टीमों के खिलाड़ी रुक रहे थे. अन्य वीआईपी मेहमान भी अक्सर इसी होटल में रुकते हैं.
दरअसल, यह घटना लखनऊ के बड़े होटलों में से एक हयात होटल की है. बताया जा रहा है कि आईपीएल की टीम भी इसी होटल में रुकती थी, जिस कारण यह मामला और भी चर्चा में आ गया है. हाल ही में लखनऊ के गोमती नगर में स्थित होटल हयात रेजेंसी में खाना खाने के बाद एक कारोबारी की तबीयत बिगड़ गई. उनके मुताबिक, होटल की ओर से परोसी गई चटनी खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई. सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम होटल पर जांच के लिए पहुंची.
जब FSDA के अधिकारियों ने वहां जांच की तो खाने में इस्तेमाल होने वाले ज्यादात्तर प्रोडक्ट की डेट एक्सपायर हो चुकी थे. हैरा करने वाली बात यह है कि एक्सपायर्ड होने के बावजूद इन चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा था. कारोबारी की शिकायत चटनी को लेकर थी जिसके बाद जांच टीम ने वहां के किचन में कई बेकरी और डेयरी प्रोडक्ट एक्सपायर पाए गए. इसके अलावा किचन में गंदगी भी पाई गई है.
आपको बता दें कि हयात होटल लखनऊ का फाइव स्टार होटल है. जब भी भारतीय क्रिकेट टीम के मैच हों या आईपीएल के मैच खेले जाने हों, अधिकतर टीमें इसी होटल में रुकती है क्योंकि यह लखनऊ के बेस्ट होटलों में से एक माना जाता है. ऐसे में यहां के खाने में कीड़ा मिलना चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर इसकी खिंचाई भी कर रहे हैं.