नोएडा में औद्योगिक ईकाइओं का निवेश बड़े स्तर पर होने जा रहा है. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी मंशा से लैंड बैंक में बढ़ोतरी के लिए पंजाब की भूमि अधिग्रहण फेसिलेटिंग कंपनी टीआइएलए कंसलटेंट एंड कंस्ट्रक्टर प्रा लि को हायर किया गया है. अधिग्रहित भूमि पर शासन के लक्ष्यों के अनुरूप औद्योगिक ईकाइयों को स्थापित किया जाना है. जिले में होने वाले वैश्विक व देश के निवेश में जमीन की बाधा दूर करने के लिए प्राधिकरण ने लैंड बैंक को बढ़ाने का यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
प्राधिकरण के सीईओ एम लोकेश के निर्देश पर नोएडा में जमीनों को अधिग्रहीत किया जाएगा. भारी निवेश को देखते हुए औद्योगिक ईकाइयां स्थापित किए जाने के लिए जमीनों की और अधिक आवश्यकता है. शासन की मंशा है कि निवेश के लिए नोएडा में किसी भी तरह जमीनों की कमी नहीं आनी चाहिए.
आपसी समझौते के आधार पर क्रय होगी जमीन
नौएडा प्राधिकरण द्वारा TILA Consultants & Contractors Pvt. Ltd. एजेन्सी को hire किया गया है. उक्त एजेन्सी एवं प्राधिकरण द्वारा कृषकों से सामन्जस्य स्थापित कर सुगमतापूर्वक आपसी समझौते के आधार पर भूमि को नौएडा प्राधिकरण के पक्ष में विक्रय किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा. एजेन्सी द्वारा आज से ग्राम-नलगढा में अर्जन/आपसी समझौते से क्रय हेतु अवशेष भूमि का सर्वे कार्य आरम्भ कर दिया गया है.