दिल्ली से वाराणसी आ रही इंडिगो की फ्लाइट का AC अचानक फेल हो गया. इस दौरान यात्रियों को 1 घंटे 5 मिनट तक भरी गर्मी में सफर करना पड़ा. जिसकी वजह से फ्लाइट के अंदर तीन महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई. वहीं एक महिला बेहोश हो गई. इस दौरान यात्री वाराणसी पहुंचने तक मैगजीन और न्यूजपेपर से हवा करता रहा.
बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट 6 E-2235 ने दिल्ली से गुरुवार शाम को साढ़े सात बजे उड़ान भरी थी. रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी पहुंची. इस दौरान AC फेल होने की वजह से सबकी हालात खराब हो गई.
दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट का ये सीन देखिए। लोग गर्मी से परेशान हैं। AC खराब हो गया था। #indigo pic.twitter.com/rzVCNfvtHL
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 6, 2024
यात्री अमित सिंह ने कहा, 'मैं वाराणसी का रहने वाला हूँ, विमान जब दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा था, तब भी एसी नहीं चल रहा था, कुछ लोगों ने क्रू मेंबर्स से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि विमान उड़ेगा तो एसी चलने लगेगा लेकिन नहीं चला'.
हालांकि इस दौरान कई यात्रियों ने कहा कि टेकऑफ से पहले एक बार एसी को चेक करा लीजिए लेकिन स्टाफ कहता रहा कि एसी ठीक है, विमान के उड़ान भरते ही चलने लगेगा. विमान ने जब उड़ान भरी तब भी एसी नहीं, चला इस पर क्रू से शिकायत की तब भी क्रू कह रहा था कि थोड़ी देर में चलने लगेगा. यात्रियों ने कहा कि इसके बाद जब क्रू मेंबर्स से शिकायत की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली. विमान वाराणसी पहुंच गया, लेकिन एसी नहीं चला. विमान ऐसे ही वाराणसी पहुंच गया. हालांकि इस दौरान कुछ यात्रियों का बीपी लो तो कुछ का हाई हो रहा था.