menu-icon
India Daily

4 मई को लखनऊ में सजेगा 'इंडिया का मंच', जानें कैसी है India Daily के कॉन्क्लेव की तैयारी

India Ka Manch: इंडिया डेली लाइव अपने लॉन्च की पहली सालगिरह जल्द ही पूरा करने वाला है जिससे पहले उसने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने पहले कॉनक्लेव इंडिया मंच का आयोजन किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
India Daily Conclave

India Ka Manch:  4 मई 2024 का दिन यूपी कॉन्क्लेव 2024 के शुभारंभ का दिन है, जहां पर सुबह 9 बजे से ही राजनीतिकारों और पत्रकारों के बीच होने वाली चर्चा का आगाज हो जाएगा. इंडिया डेली की ओर से आयोजित किए जा रहे यूपी कॉन्क्लेव 2024 में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य पर गहन चर्चा का एक मंच होगा. 

इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, दयाशंकर सिंह, नीरज सिंह, बृजलाल, स्वामी प्रसाद मौर्य, सुरेंद्र राजपूत और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. इंडिया डेली लाइव की तरफ से भी पत्रकारों की एक बड़ी टीम उनके साथ चर्चा में शामिल होने वाली है और यूपी समेत राष्ट्रीय राजनीति में होने वाले परिवर्तन पर गहन चर्चा करती नजर आएगी. 

इस कार्यक्रम का आगाज सुबह 9 बजे दीप प्रज्वलन के साथ होगा. कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर विवेक शांडिल्य करते नजर आएंगे. 

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण

सुबह 9 बजे से 9:30 बजे: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ विवेक शांडिल्य द्वारा यूपी राजनीति पर चर्चा.

सुबह 9:30 बजे से 10 बजे: मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ नैना यादव द्वारा यूपी सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा.

सुबह 10 बजे से 10:30 बजे: बीजेपी नेता नीरज सिंह (राजनाथ सिंह के बेटे) के साथ कंचन जैसवानी द्वारा यूपी चुनावों पर चर्चा.

पैनल डिस्कशन: सुबह 11 बजे से 12 बजे: शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में यूपी के विकास पर चर्चा.

विशेष सत्र: 

दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे: पूर्व DGP बृजलाल (राज्य सभा सांसद) के साथ नैना यादव द्वारा "इंसाफ का बुलडोजर मॉडल" पर चर्चा.

दोपहर 12:30 बजे से 1 बजे: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ विवेक शांडिल्य द्वारा सामाजिक न्याय पर चर्चा.

अर्थव्यवस्था पर चर्चा:

शाम 4:30 बजे से 5 बजे: प्रमोद कृष्णम के साथ मिहिर रंजन द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं और लोकसभा चुनाव पर विचार-विमर्श पर चर्चा का आयोजन होगा.

शाम 6 बजे से 7 बजे: "सबका हिसाब होगा" कार्यक्रम में पैनलिस्टों के साथ लोकसभा चुनाव और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा. यह कार्यक्रम यूपी के भविष्य और उसके लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा.

समय अतिथि एंकर
9:00 AM - 9:30 AM केशव प्रसाद मौर्य (डिप्टी सीएम) विवेक शांडिल्य
9:30 AM - 10:00 AM दया शंकर सिंह (मंत्री, यूपी सरकार) नैना यादव
10:00 AM - 10:30 AM नीरज सिंह, बीजेपी नेता (राजनाथ सिंह के बेटे) कंचन जैसवानी
10:30 AM - 11:00 AM ओपन डिस्कशन  
11:00 AM - 12:00 PM पैनल डिस्कशन (प्रवक्ता) विवेक शांडिल्य
12:00 PM - 12:30 PM बृजलाल, पूर्व DGP (राज्य सभा सांसद) नैना यादव
12:30 PM - 1:00 PM स्वामी प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी विवेक शांडिल्य
1:00 PM - 2:00 PM पत्रकार पैनल नैना यादव
2:00 PM - 3:00 PM दोपहर का भोजन  
3:00 PM - 3:30 PM सुरेंद्र राजपूत, नेता कांग्रेस VS बीजेपी कंचन जैसवानी
4:00 PM - 4:30 PM बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम नैना यादव
4:30 PM - 5:00 PM प्रमोद कृष्णम मिहिर रंजन
5:00 PM - 6:00 PM शाम की चाय  
6:00 PM - 7:00 PM सबका हिसाब होगा विवेक शांडिल्य