menu-icon
India Daily

जूस विक्रेता, सफाईकर्मी, ताला कारीगर और ट्रांसपोर्ट मजदूर को IT ने भेजा 56 करोड़ का नोटिस, देखकर खड़े हुए लोगों के कान

UP News: इकनम टैक्स ने ऐसे लोगों को करोड़ों रुपये का नोटिस भेजा है जिनकी आमदानी 15 से 20 हजार है. दरअसल, इन लोगों के नाम पर फर्जी जीएसटी फर्म खोलकर धंधा किया गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Income tax sent notice of 56 crores to 4 poor people Aligarh
Courtesy: Social Media

UP News:  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मे इनकम टैक्स ने चार लोगों को 56 करोड़ 50 लाख का नोटिस भेजा है. इनकम टैक्स के अनुसार इन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा.लेकिन खास बात यह है कि इन सभी ने अपने जीवन में लाखों रुपये एक साथ नहीं देखें होंगे लेकिन इनकम टैक्स ने इन्हें करोड़ों का नोटिस भेज दिया. 

इनकम टैक्स ने जिन्हें नोटिस भेजा है उनमें करण कुमार, योगेश शर्मा, रहीस और मोहित कुमार का नाम शामिल है. करण कुमार बैंक में सफाईकर्मी है. उनकी मासिक वेतन 15 हजार रुपये हैं. उन्हें इनकम टैक्स ने 33.88 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. योगेश शर्मा ताला बनाते हैं. उनकी दिनभर की कमाई 250 रुयपे हैं. उन्हें 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस आया है. वहीं, जूस बेचने वाले रहीस की मासिक आमदानी 20 से 25 हजार है. उन्हें 11 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है. जबकि ट्रांसपोर्ट मजदूर मोहित कुमार की मासिक कमाई 8500 रुपये हैं. उन्हें 3.87 करोड़ रुपये का नोटिस आया है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सफाईकर्मी का काम करने वाले करण कुमार गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे से करीब 7 किलोमीटर अंदर कस्बा चंडौस में रहते हैं. उन्होंने बताया कि नोटिस मिलने के बाद से पूरा परिवार टेंशन में हैं. 29 मार्च शाम 4 बजे उन्हें डाक के जरिए एक लिफाफा आया था. उसे खोलने पर पता चला कि उन्हें 2019-20 में उन्होंने 33 करोड़ 88 लाख का बिजनेस किया. 

वहीं, अलगीढ़ कचहरी के सामने जूस की दुकान लगाने वाले रहीस ने बताया कि उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड में जो फर्म रजिस्टर्ड है उसका नाम खान ट्रेडर्स है. नोटिस के अनुसार खान ट्रेडर्स ने 2021-22 में 7 करोड़ 79 लाख का बिजनेस किया. इसी आय पर रहीस को इनकम टैक्स भरने को कहा गया है. 

वहीं, ताला बनाने वाले कारीगर योगेशर शर्मा ने बताया कि वह किरए के घर पर रहते हैं. उन्हें 11 करोड़ 11 लाख का इनकम टैक्स नोटिस मिला है. उन्होंने कहा कि उनके पास तो वकील को देने के लिए 100 रुपये भी नहीं है. उन्होने बताया कि उनकी रोजाना की कमाई 200 से 250 रुपये है. पत्नी को टीबी है. तीन बच्चे हैं. उन्होंने बताया जब से नोटिस आया तब से पूरे घर में टेंशन का माहौल है.