एक ओर वाराणसी में लोग महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी ओर शहर में अपराध और विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहर के कोतवाली ताना क्षेत्र के काल भैरव मंदिर के पास स्थित गोलघर इलाके में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पक्ष जमकर एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसा रहे हैं.
प्रेम-प्रसंग बना विवाद की जड़
वाराणसी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस जांच-पड़ताल का अपना जाना-पहचाना खेल-खेल रही है।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 24, 2025
प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में भी प्रशासन ऐसे अराजकों पर कार्रवाई नहीं करता बल्कि जांच का ढोंग करता है, क्यों? कहीं सभी बवाली भाजपाई ही तो नहीं। pic.twitter.com/0Uq9TlQF67
मारपीट के बाद दोनों गुट फरार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने इस विवाद को सुलझाने और बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन दोनों गुटों में से किसी ने भी उनकी एक ना सुनी और एक दूसरे को जमकर पीटा और फिर मौके से फरार हो गए. सभी युवक काल भैरव इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए वाराणसी पुलिस से कार्यवाही की मांग की है.