menu-icon
India Daily

वाराणसी में प्रेम प्रसंग के चलते दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह मारपीट रविवार रात करीब  9 बजे गोलघर इलाके में हुई. जानकारी के मुताबिक, इस झगड़े की वजह प्रेम प्रसंग था. एक युवक का अपने गुट की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक की शादी तय हो गई थी इसके बाद भी वह महिला को लगातार मैसेज करता था

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 in Varanasi Fighting between two groups due to love affair Video viral

एक ओर वाराणसी में लोग महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी ओर शहर में अपराध और विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहर के कोतवाली ताना क्षेत्र के काल भैरव मंदिर के पास स्थित गोलघर इलाके में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पक्ष जमकर एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसा रहे हैं.

प्रेम-प्रसंग बना विवाद की जड़

यह मारपीट रविवार रात करीब  9 बजे गोलघर इलाके में हुई. जानकारी के मुताबिक, इस झगड़े की वजह प्रेम प्रसंग था. एक युवक का अपने गुट की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक की शादी तय हो गई थी इसके बाद भी वह महिला को लगातार मैसेज करता था और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट करता था, इसी बात को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई.

मारपीट के बाद दोनों गुट फरार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने इस विवाद को सुलझाने और बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन दोनों गुटों में से किसी ने भी उनकी एक ना सुनी और एक दूसरे को जमकर पीटा और फिर मौके से फरार हो गए. सभी युवक काल भैरव इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं. 

इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए वाराणसी पुलिस से कार्यवाही की मांग की है.