Sonbhadra: महज 20 रुपये के लिए पूर्व प्रधान की पिटाई के बाद गई जान, जानें वारदात की कहानी?
Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र जिले से वारदात का खौंपनाक मंजर सामने आया है. जहां महज 20 रुपये के लिए गांव के दो लोगों ने पूर्व प्रधान की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नौगवां नंदलाल ग्राम पंचायत में महज 20 रुपये के लिए पूर्व प्रधान की बेरहमी से पिटाई की गई. पिटाई से बाद गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान लल्लू कोल की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी उम्र 60 साल बताई जा रही है.
परिवारवालों की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस महकमे के अधिकारी इस मामले के जांच में जुट गए है. पूर्व प्रधान लल्लू कोल मौत की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. दरअसल यह घटना बीते 14 मार्च की है. जहां गांव के ही रहने वाले दो लोगों ने पूर्व प्रधान की पिटाई की घटना को अंजाम दिया.
जानें वारदात की पूरी कहानी?
इस घटना के बारे में शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधान लल्लू कोल ने छाईन गांव में शराब ठेका के पास लाई-चना भुजे की दुकान खोली है. रोजाना की तरह वह बीते 14 मार्च को रात के समय शराब ठेका के पास दुकान लगाया हुआ था. इसी दौरान गांव के दो लोग उसके दुकान पर पंहुचते है और लाई-चना भुजवाते है.
जब पैसे देने की बारी आई तो वो दोनों शख्स महज 20 रुपये देने को लेकर पूर्व प्रधान लल्लू की बेरहमी से पिटाई कर दी. सिर के साथ-साथ शरीर में गंभीर चोट लगने की वजह से लल्लू कोल की हालत काफी बिगड़ती चली गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्तपताल में भर्ती कराया गया लेकिन बच न सका और उसकी मौत हो गई.