Murder: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 6 जुलाई की दोपहर एक दर्जी ने अपनी दुकान पर कपड़े लेने आए युवक की कैंची मारकर हत्या कर दी. युवक ने दर्जी को कपड़े सिलने के लिए दिए थे. तय समय पर कपड़े न मिलने पर युवक और दर्जी के बीच विवाद हो गया. इस पर दर्जी ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक के सीने में कैंची घोंप दी.
मोहल्ला छड़ियान निवासी शाहिद ऊर्फ कालू पंजाब में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता था. ईद-अल-अजाह पर शाहिद अपने घर आया था. आज शनिवार को शाहिद के पड़ोसी परवेज की बारात कांधली जानी थी. इसके लिए शाहिद ने मोहल्ले में ही नाज टेलर को अफने कपड़े सिलने के लिए दिए थे. शनिवार की दोपहर 12 बजे शाहिद अपने कपड़े लेने जब दर्जी के पास पहुंचा तो उससे कहासुनी हो गई. इसपर टेलर ने अपने भाई के साथ मिलकर शाहिद के सीने में कैंची घोंप दी.
कैंची दिल में लगने के कारण शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक शाहिद की उम्र 42 साल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक शाहिद के एक बेटा और दो बेटियां हैं. एडिशनल एसपी ने बताया कि युवक की हत्या हुई है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. अभी आरोपी फरार हैं, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.