यूपी का संभल किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाता है. पुलिस ने अब संभल से एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो धन वर्षा के नाम पर लड़कियों के साथ गंदा खेल खेला करते थे. गिरोह के पास 200 लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं. गिरोह गरीब लड़कियों के परिवारों को झांसे में लेकर तंत्र मंत्र क्रिया करता था.
अमीर बनाने के नाम पर होता था गंदा खेल
पूजा के दौरान लड़कियों के परिवार को बाहर कर दिया जाता था और फिर लड़कियों के प्राइवेट पार्ट की पूजा कर फिर तंत्र मंत्र की प्रक्रिया शुरू होती थी. तंत्र मंत्र के बाद लड़कियों के साथ क्या होता था उन्हें खुद इस बात की जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि लड़कियों का न्यूड वीडियो शूट किया जाता था और फिर उसे पॉर्न साइट को बेच दिया जाता था.
कैसे हुआ खुलासा
राजपाल नाम के एक युवक ने अपहरण और तंत्र क्रिया कर उसे मारने के प्रयास की सूचना धनारी पुलिस को दिए जाने पर गिरोह का खुलासा हुआ है. यह गिरोह गरीब परिवारों को पैसे कमाने का लालच देता था और फिर उनकी लड़कियों को अपना शिकार बनाता था.
वे दुर्लभ वस्तुएं जैसे 20 नख कछुआ, दो मुंहा सांप, उल्लू और खास नंबर के नोटों के साथ तांत्रिक क्रिया की बात करते थे.
लड़कियों को एक टीटी (विशेष कोड) कहकर पुकारा जाता था और फिर इन्हें तंत्र क्रिया के लिए तैयार किया जाता था. ये गरीब परिवारों से कहते थे कि उनकी लड़कियां खास गुणों वाली हैं और उनके ऊपर धन वर्षा होगी. इसके बाद लड़कियों के साथ गंदा खेल किया जाता था.
कई जगहों पर फैला है नेटवर्क
गिरोह का नेटवार्क दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान में फैला हुआ था. वर्तमान में गिरोह आगरा में भी तेजी से फल फूल रहा था. यह गिरोह सात-आठ साल से सक्रिय है और अब तक सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका है.
क्या-क्या चीजें मिलीं
गिरोह के पास से मोबाइल फोन, तंत्र-मंत्र में इस्तेमाल होने वाली चीजें, दुर्लभ कछुआ और अवैध हथियार मिले हैं. इसके अलावा गिरोह के पास से 200 अश्लील वीडियो-ऑडियो की रिकॉर्डिंग भी मिली है.
अब तक 14 गिरफ्तार
पुलिस ने इस गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में यमुना ब्रिज का स्टेशन मास्टर रघुवीर पुत्र बाबूराम, गुरु राघवेंद्र पुत्र स्वर्गीय देवी दयाल भास्कर, पप्पू पुत्र छोटे लाल, रिंकू पुत्र हरिओम, अजय सिंह पुत्र जमुना सिंह आदि शामिल हैं.