Noida News: मंगलवार को नोएडा सेक्टर-118 में एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक बस सेक्टर-118 में स्थित श्रीराम अपार्टमेंट की चारदीवारी तोड़कर सोसाइटी के अंदर घुस गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि बस की चपेट में सोसाइटी की चारदीवारी के पास खड़े रेहड़ी और ठेले वाले लोग आए हैं. हादसे की जानकारी देते हुए डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया सेक्टर-118 की श्रीराम सोसाइटी के पास एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है और एक शख्स गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक बस अनियंत्रित होकर दीवार को तोड़कर सोसाइटी में घुस गई और दीवार से पास खड़े रेहड़ी वाले उसकी चपेट में आ गए.
Also Read
#WATCH | DCP Vidya Sagar Mishra says, "...This road accident occurred near Sri Ram Apartment in Sector 118 of Noida. One person died and the other is critically injured and under treatment at the hospital. This is a tourist bus...It broke through the boundary wall of Sri Ram… https://t.co/BceqO5YRKW pic.twitter.com/frOUPwOawK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2024
निजी कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी बस
पुलिस ने बताया कि बस एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी तभी अचानक से ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस दीवार तोड़ते हुए सोसाइटी की अंदर घुस गई. हादसे की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं. तस्वीरों में कुछ लोग बस के नीचे दबे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें हादसे के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
#WATCH | Uttar Pradesh: A bus entered a residential society after breaking through the wall of the society in Sector 118 of Noida. Police Force present at the spot. 2 people injured and taken to hospital. pic.twitter.com/OI3bmz5LET
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2024
क्या बोला चश्मदीद
वहीं हादसे के चश्मदीद भगत सिंह ने बताया कि दीवार के पास मोमोज का ठेला लगा हुआ था, तभी एक बस ने ठेले को टक्कर मार दी. भगत सिंह ने बताया कि ठेले पर उस समय तीन लोग खड़े हुए थे, जिसमें से दो बस के नीचे आ गए. जिस बस ने टक्कर मारी है उसका नंबर UP16-HT8037 बताया जा रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: An eyewitness, Bhagat Singh says, "...A momos stall was just set up there when the bus rammed into it. Three people were at the stall, and two of them came under the bus. The incident occurred around an hour ago." pic.twitter.com/lgKGKn0tyS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2024