In-Laws Molest UP Woman: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 32 वर्षीय महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज में 2 लाख रुपये न देने पर यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि कमल अहमद से 2011 में शादी के तुरंत बाद उसकी वैवाहिक समस्याएं शुरू हो गईं थीं.
महिला का आरोप है कि उसके ससुर जुनैद आलम और सास असमा खातून ने उस पर 2 लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था. उसने यह भी बताया कि जब उसके पिता ने जैसे-तैसे 1 लाख रुपये का इंतजाम कर दिया, तब भी उत्पीड़न बंद नहीं हुआ.
हालात तब और बिगड़ गए जब उसके देवर, बेलाल अहमद ने कथित तौर पर कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया. महिला का कहना है कि हर बार विरोध करने पर उसके साथ और भी क्रूरता की गई. उसने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और अंततः उसे घर से निकाल दिया.
2019 में, उसके पति ने फिरदौस नाम की दूसरी महिला से शादी कर ली. महिला का दावा है कि दूसरी शादी के बाद भी उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी. ससुराल वालों ने उसके दोनों बच्चों को भी उससे छीन लिया.
19 फरवरी 2025 को जब महिला अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद लौट रही थी, तो रास्ते में चार अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया. हालांकि, महिला के शोर मचाने और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के कारण हमलावर उसे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सके.
इस घटना के बाद, उसने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मदद मांगी. एसपी के निर्देश पर, महिला ने दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न, मारपीट और हत्या की धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी ने कहा कि मामला बहुत संवेदनशील है और उन्होंने आश्वासन दिया कि गहन जांच जारी है. उन्होंने कहा, 'हम अपनी जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'