उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स एक विशालकाय मगरमच्छ को अपने कंधों पर उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है और लोग इसे देखकर हैरान रह गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शख्स मगरमच्छ को चावल के बोरे की तरह अपने कंधे पर लादे हुए है, जैसे किसी भारी सामान को ले जाया जा रहा हो.
वीडियो में मगरमच्छ का आकार काफी बड़ा नजर आ रहा है और यह उस शख्स के कंधे पर पूरी तरह से लटका हुआ है. यह दृश्य बेहद अजीब और डरावना भी है, क्योंकि मगरमच्छ एक खतरनाक जानवर होता है और इस तरह से उसे उठाना किसी साहसिक कार्य से कम नहीं है लेकिन इस शख्स ने बिना किसी डर के मगरमच्छ को अपने कंधे पर उठाया और उसे किसी स्थान से ले जाता हुआ दिखाया.
यह घटना हमीरपुर जिले के एक गांव की है, जहां स्थानीय लोग इस शख्स को देखकर दंग रह गए. कई लोग तो इस शख्स की बहादुरी को देखकर उसकी तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग उसकी इस हरकत को खतरे से भरा मान रहे हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमतौर पर वजन में भारी मगरमच्छ को वन विभाग इसे वाहन से ले जाता है लेकिन उससे पहले एक व्यक्ति ने मगरमच्छ को अकेले ही अपने कंधों पर उठाकर खेतों से बाहर निकाला. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मगरमच्छ को कंधे पर लादकर ले जाते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो वायरल !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 26, 2024
बीते तीन हफ्ते से गांव में दहशत फैलाए था विशालकाय मगरमच्छ !!
तीन हफ्ते की कड़ी निगरानी के बाद वनविभाग की टीम और एक्सपर्ट लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ा !!
हमीरपुर का वायरल वीडियो !!#ViralVideo… pic.twitter.com/jKT6eJxUjX
दरअसल वन विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए बचाव अभियान चलाया था, इसी के तहत इस व्यक्ति ने अपने कंधों पर मगरमच्छ को कंधे पर उठाया. मगरमच्छ को अपने कंधों पर ले जाने से पहले वन विभाग के अधिकारियों ने उसके मुंह और अंगों को कपड़े और रस्सी से बांध दिया. उस व्यक्ति ने बिना किसी डर के मगरमच्छ को अपने कंधे पर उठा लिया और उसे खेतों से बाहर ले गया. बताया जाता है कि मगरमच्छ को बचा लिया गया और फिर उसे वहीं छोड़ दिया गया जहां वह था.