ग्रेटर नोएडा में किस तरह से अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें BMW सवार कुछ गुंडों ने देर रात सड़क पर सफर कर रहे एक परिवार की कार का पीछा किया और फिर उस कार पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना पीड़ित परिवार की कार में लगे डैशकैम में कैद हो गई.
अपराधियों ने किया बोतलों से हमला
ड्राइवर की समझदारी से बची जान
जिस कार पर हमला करने की कोशिश की गई उस कार के ड्राइवर ने समय रहते पूरी परिस्थिति को भांप लिया और गाड़ी को तुरंत बैक करते हुए वहां से भाग गया और इस तरह उसने पूरे परिवार की जान बचा ली, वरना अपराधी परिवार के साथ कुछ भी कर सकते थे. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन युवक BMW कार से उतरते हैं और दूसरी कार पर बोतल फेंकते हैं.
अपराध रोकने में Noida Police Failed :
— Tricity Today (@tricitytoday) May 6, 2024
कार सवार महिला को 2 किलोमीटर दौड़कर बरसाए ईंट-पत्थर, गुंडे बोले- जान से मार देंगे @noidapolice @Uppolice @dgpup #greaternoida pic.twitter.com/n1a7X0Ucy2
क्या बोली नोएडा पुलिस
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वायरल वीडियो पर नोएडा पुलिस ने भी संज्ञान लिया है और अब पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पूरे मामले पर नोएडा पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, 'पीड़ित कार और आरोपियों की कार कुछ ही देरी के लिए एक दूसरे के संपर्क में आईं और विवाद हो गया. पीड़ित की कार पर बोतल से हमला किया गया.'
पीड़ित ने किया कार्रवाई से इनकार
पुलिस ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने हमलावरों पर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है, लेकिन पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है.