menu-icon
India Daily

जूता चुराई में 5000 दिए तो दूल्हे को कहा भिखारी, दुल्हन ले जाने से किया इनकार तो पूरे परिवार संग पीटा

देहरादून से दुल्हन को ब्याहने आए साबिर की बारात में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन साली ने जूता चुराई का नेग मांगते हुए 50 हजार रुपये की मांग रख दी. दूल्हे ने मोलभाव किया और सिर्फ 5 हजार रुपये दिए. बस यहीं बात खराब हो गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Bijnor brides family beat up the groom and his family video goes viral

बिजनौर में एक शादी का माहौल उस वक्त हंगामे में बदल गया, जब साली की जूता चुराई की रस्म ने दूल्हे को मुसीबत में डाल दिया. देहरादून से दुल्हन को ब्याहने आए साबिर की बारात में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन साली ने जूता चुराई का नेग मांगते हुए 50 हजार रुपये की मांग रख दी. दूल्हे ने मोलभाव किया और सिर्फ 5 हजार रुपये दिए.

ऐसे शुरू हुआ विवाद

बात यहीं खत्म नहीं हुई. किसी ने तभी दूल्हे को "भिखारी" कहकर तंज कस दिया. यह सुनते ही साबिर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. नाराज दूल्हे ने दुल्हन को साथ ले जाने से साफ इनकार कर दिया. मान-मनौव्वल की कोशिशें नाकाम रहीं, और मामला तब बिगड़ गया जब दुल्हन के परिवार ने गुंडे बुलाकर बारात को बंधक बना लिया.

दूल्हा और बारात को जमकर पीटा
हंगामे में दूल्हे के परिवार को भी नहीं बख्शा गया. साबिर के पिता, दादा, हाजी जी, भाई और जीजा सभी पर हमला हुआ. घंटों तक चले इस ड्रामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे समेत पूरे परिवार को गुंडों के चंगुल से छुड़ाया.

थाने में बयान
अब साबिर थाने में खड़े होकर अपने साथ हुए इस अत्याचार की कहानी सुना रहे हैं. उन्होंने बताया, "साली ने 50 हजार मांगे, मैंने 5 हजार दिए. फिर मुझे भिखारी कहा गया. मैंने दुल्हन ले जाने से मना किया तो मेरे पूरे परिवार को पीटा गया." इस घटना ने शादी जैसे पवित्र मौके को विवाद का मैदान बना दिया. यह घटना न सिर्फ जूता चुराई की रस्म पर सवाल उठाती है, बल्कि सामाजिक मर्यादाओं की भी याद दिलाती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.