menu-icon
India Daily

प्रेमी संग भागी बीवी तो गुस्साए पति ने घर मे लगा दी आग, घर के अंदर थे 5 बच्चे और बूढ़ी मां फिर जो हुआ...

यूपी के बांदा जिले में एक आदमी ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया. दरअसल, शख्स की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. इसे लेकर उसका पति बहुत ही गुस्सा था. उसने अपने गुस्से को घर में आग लगाकर उतारा दिया. घर के अंदर उसके पांच और उसकी बूढ़ी मां सो रही थी. उसने अपने बच्चों और मां की तनिक भी याद नहीं आई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP Banda News
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में एक आदमी की बीवी अपने प्रेमी संग फरार हो गई. गुस्साए पति ने यह बात जानकर अपने ही घर में आग लगा दी. पति का गुस्सा इतना तेज था कि उसे पता ही नहीं चला कि घर के अंदर 5 बच्चे और एक बूढ़ी मां भी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर जैसे तस घर की आग बुझाए और बच्चों समेत बूढ़ी मां का रेस्क्यू किया.

ये पूरा मामला नरैनी कोतवाली के करतल चौकी क्षेत्र के गांव दाई की बगिया का बताया जा रहा है. यहां के लल्लू नाम के आदमी ने रात के दो बजे घर को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आग को बुझाया और जायजा लिया. पुलिस ने कहा कि जब वह पहुंची तो कच्चा घर जल रहा था कोई भी आग को बुझाने का प्रयत्न नहीं कर रहा था. पुलिस ने कहा लल्लू के पांचों बच्चों और उसकी बूढ़ी मां का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.

लल्लू ने बताया किसके साथ भागी बीवी

लल्लू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पड़ोस के गांव के एक युवक के साथ भाग गई हैं. पुलिस ने जब उससे पूछा आग लगाने के बाद बुझाई क्यों नहीं तो उसने कहा कि पानी ही नहीं था. हालांकि, उसके घर के आसपास कई गड्ढे थे जिसमें पानी भरा था.

पुलिस की टीम को आने से किया मना

पुलिस के वहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद की. चौकी इंचार्ज रोशन कुमार गुप्ता ने इस मामले को लेकर बताया कि उन्हें करीब रात 2 बजे आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस ने बताया कि आग लल्लू ने ही लगाई है. यहां तक कि उसने फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस की टीम को आने से मना किया था.