पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, ई-रिक्शा चालक ने SSP दफ्तर के सामने खुद को लगाई आग, रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो

पीड़ित गुलफाम ने बताया कि दो दिन पहले उससे ई-रिक्शा और 2200 रुपए छीन लिए गए थे. जब वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गया तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. गुलफाम ने कहा कि जब वह शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय सीओ ने डोडा लगाकर जेल भेजने की धमकी दी.

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने पर एक ई-रिक्शा चालक ने एसएसपी दफ्तर के सामने खुद को आग लगा ली. आग में झुलसने के बाद पीड़ित जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत बोरी और मिट्टी से आग को बुझाया और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर
पीड़ित गुलफाम ने बताया कि दो दिन पहले उससे ई-रिक्शा और 2200 रुपए छीन लिए गए थे. जब वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गया तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. 

सीओ ने दी डोडा लगाकर जेल भेजने की धमकी
गुलफाम ने कहा कि जब वह शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय सीओ ने डोडा लगाकर जेल भेजने की धमकी दी.

पुलिस ने किया आरोपों से इनकार
वहीं पुलिस ने गुलफाम के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि गुलफाम पर उसकी महिला रिश्तेदार ने एक दिन पहले ही एफआईआर दर्ज कराई थी, इसलिए वह तनाव में था.