'...और ले लो पुलिस से पंगा!' स्नेचिंग, लूटपाट, डकैती और हत्या, अब बदमाश नप गया लंबा
सेंट्रल नोएडा में बिसरख थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश के घायल होने की खबर सामने आ रही है. यहां घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूछताछ से पता चला है कि आरोपी रिजवान उर्फ शाहरुख शातिर किस्म लुटेरा है जिस पर दिल्ली एनसीआर में चेन स्नेचिंग और लूटपाट, डकैती, हत्या के प्रयास के दो दर्जन से अधिक मुकदमे गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और दिल्ली में ये मामले दर्ज है.
उत्तर प्रदेश के सेंट्रल नोएडा में बिसरख थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश के घायल होने की खबर सामने आ रही है. यहां घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूछताछ से पता चला है कि आरोपी रिजवान उर्फ शाहरुख शातिर किस्म लुटेरा है जिस पर दिल्ली एनसीआर में चेन स्नेचिंग और लूटपाट, डकैती, हत्या के प्रयास के दो दर्जन से अधिक मुकदमे गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और दिल्ली में ये मामले दर्ज है.
वहीं इस मामले में गोली लगने से घायल बदमाशों की पहचान रिजवान उर्फ शाहरुख के रूप में हुई है. इस मामले में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस एटीएस चौराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी पर्थला की तरफ से आ रहे संदिग्ध एक मोटरसाइकिल एफजेड-5 पर सवार युवक को रूकने का इशारा किया गया लेकिन मोटरसाइकिल सवार नहीं रुका और पुलिस टीम को देखकर यू टर्न लेकर तेजी से हिंडन पुस्ता की तरफ भागने लगा.
पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
इस दौरान जब पुलिस ने टीम से उसका पीछा किया तो इस दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसके बाद उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फरार हो गया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, खोखा कारतूस बरामद
DCP नोएडा सेंट्रल ने कहा कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, खोखा कारतूस जेब से 5,000 रुपए नगद बरामद हुए हैं. रिजवान उर्फ शाहरुख के ऊपर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास के 2 दर्जन से अधिक मुकदमे गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली में दर्ज हैं. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.