menu-icon
India Daily

धूमधाम से चढ़ रही थी दूल्हे की बारात, तभी चल गई गोली, ढाई साल के बच्चे की मौत से मची चीख पुकार, सामने आया वीडियो

यह घटना सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आगाहपुर गांव में हुई. वीडियो में दिख रहा है कि बारात एक गली से निकाली जा रही थी, जिसे स्थानीय लोग देख रहे थे. लोग अपने घरों से नाच-गाने का आनंद ले रहे थे. दूल्हा और उसके कुछ दोस्त रथ पर सवार थे, जैसे-जैसे बारात आगे बढ़ रही थी, संगीत बज रहा था और लोग उत्साह से नाच रहे थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
in Agahpur Two and a half year old child dies in Celebratory Firing during marriage procession in no

नोएडा के आगाहपुर में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान ढाई साल के एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. यह हृदयविदारक घटना तब हुई जब बच्चा अपने परिवार के साथ अपने घर की बालकनी से बारात देख रहा था. इस भयावह घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आगाहपुर का मामला

यह घटना सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आगाहपुर गांव में हुई. वीडियो में दिख रहा है कि बारात एक गली से निकाली जा रही थी, जिसे स्थानीय लोग देख रहे थे. लोग अपने घरों से नाच-गाने का आनंद ले रहे थे. दूल्हा और उसके कुछ दोस्त रथ पर सवार थे, जैसे-जैसे बारात आगे बढ़ रही थी, संगीत बज रहा था और लोग उत्साह से नाच रहे थे.

जो व्यक्ति बच्चे को पकड़े हुए था, वह बारात का आनंद ले रहा था और वीडियो बना रहा था. अचानक, रथ पर दूल्हे के साथ खड़ा उसका एक दोस्त,  अपनी बंदूक निकाली और हवा में फायर कर दिया. गोली कथित तौर पर बच्चे के सिर में लगी और उसे चीरते हुए निकल गई. वीडियो में दिख रहा है कि वीडियो रिकॉर्ड कर रहा व्यक्ति घबराहट में बच्चे को लेकर घर के अंदर भाग रहा है. खबरें हैं कि दूल्हे के एक दोस्त की हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया. उन्होंने जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही चल रही है.

पुलिस का बयान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का जवाब देते हुए पुलिस ने कहा, "इस मामले में, सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन के तहत आगाहपुर गांव में एक बारात के दौरान, हर्ष फायरिंग के कारण एक बच्चे को गोली लग गई और बाद में इलाज के दौरान उसकी चोटों के कारण दम तोड़ दिया. सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शव का पंचनामा पूरा कर लिया गया है, और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है. कानून और व्यवस्था नियंत्रण में है."