'तो मैं मठ चला जाता, यहां नौकरी करने नहीं आया हूं...', विधानसभा में दिखा CM योगी का तेवर

Yogi Adityanath: विपक्ष के आरोपों पर करारा पलटवार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह नौकरी करने नहीं आए हैं. सपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चलेगी. अयोध्या गैंगरेप के मामले पर भी उन्होंने सपा पर जबरदस्त हमला बोला और कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने नौकरी और कानून व्यवस्था को लेकर भी कई अहम बातें कहीं.

Social Media
India Daily Live

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज विधानसभा में अपने आक्रामक तेवर में नजर आए. विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं यहां कोई नौकरी करने नहीं आया हूं, मुझे इससे ज्यादा इज्जत और प्रतिष्ठा मठ में मिलती. उन्होंने कहा कि अगर मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मठ में ही चला जाता. अयोध्या गैंगरेप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपी मोइन खान समाजवादी पार्टी का आरोपी है. विपक्ष को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

कानून व्यवस्था पर जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जो प्रदेश के व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाना काम करते हैं, जो प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करके सामान्य लोगों का जीना हराम करते हैं, मेरा दायित्व बनता है. मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं. कतई नहीं. मैं यहां इसलिए आया हूं कि अगर वो करेगा तो भुगतेगा भी. हम लोग उससे लड़ेंगे, यह लड़ाई सामान्य लड़ाई नहीं है. यह प्रतिष्ठा की लड़ाई भी नहीं है. मुझे प्रतिष्ठा हासिल करनी होती तो इससे ज्यादा प्रतिष्ठा अपने मठ में मिल जाती. कोई आवश्यकता नहीं मेरे लिए लेकिन आप इस तरह के गुमराह करने वाले तथ्य लेकर आते हैं.'

'सच बोलूंगा तो अच्छा नहीं लगेगा...'

सीएम योगी ने विधानसभा में कहा, 'अगर मैं सच्चाई बोलूंगा तो हो सकता है कि हमारे सपा के सहयोगियों को अच्छा न लगे लेकिन सच्चाई यही है कि जो परंपरागत हस्तशिल्पी, कारीगर और उद्यमी थे, 2017 से पहले यह दम तोड़ रहा था. चाहे वह मुरादाबाद का पीतल का उद्योग रहा हो, भदोही का कारपेट का उद्योग रहा हो, फिरोजाबाद का ग्लास का उद्योग रहा हो, सहारनपुर का वुडन वर्क का उद्योग रहा हो, मेरठ का स्पोर्ट्स आइटम का उद्योग हो या फिर आगरा-कानपुर का लेदर उद्योग हो, ये सब दम तोड़ रहे थे.'

गोमती नगर में हुई घटना का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'कल की जो गोमती नगर की घटना है, उसमें हम लोगों ने जवाबदेही तय की है. उसके अपराधियों की सूची भी मेरे पास आई है. पहला अपराधी है पवन यादव, दूसरा अपराधी है मोहम्मद अरबाज. ये सद्भावना वाले लोग हैं. अब इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे. इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी, चिंता मत करो. महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा.'