उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. बलात्कार करने के बाद बदमाशों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अपराधी महिला को जान से मारने की धमकी देकर लगातार वारदात को अंजाम देते रहे. अब इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपी उसी इलाके में रहने वाली एक महिला (35) के घर में तब घुस जाता था जब उसका पति काम पर जाता था. वो पीड़िता के साथ बलात्कार करता और विरोध करने पर अवैध हथियार से मारने की धमकी देता था. महिला डर से चुप रही, इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया. वह इसका वीडियो भी बनाता था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देता था.
उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद महिला पुलिस स्टेशन पर पहुंची और शिकायत कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तार किया. इससे पहले जनवरी में शाहजहांपुर जिले में एक 16 वर्षीय लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने बलात्कार किया. पीड़िता अपने चाचा को खाना देने गई जो उसके ही गांव में रहता था आरोपी ने लड़की को जबरन घर ले गया. उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.