पत्नी बोली लवर के साथ रहूंगी तो पुलिस के सामने ही पति ने मार दी गोली

UP Crime News: अलीगढ़ में एक पति ने पुलिस के सामने ही अपने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर करके बंदूक को भी जब्त कर लिया है.

@Freepik
India Daily Live

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक पति ने पुलिस के सामने ही अपनी पत्नी को गोली मार दी. गोली लगने से पत्नी की मौत हो गई. दरअसल, पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. पुलिस ने जब पत्नी से पूछा गया कि वह किसके साथ रहना चाहती हो तो उसने कहा कि वह अपने लवर यानी प्रेमी के साथ रहना चाहती है. इतना सुनते ही पति ने तमंचा निकाला और गोली चला दी. गोली लगने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. 

पुलिस ने पति को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला अलीगढ़ के होली चौक का बताया जा रहा है. शनिवार को यह घटना घटी.

प्रेमी के साथ रह रही थी पत्नी 

पति का नाम नेमपाल है. वह मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. वह एक राजमिस्त्री है जो अलीगढ़ के होली चौक मोहल्ले में रहता है. उसकी पत्नी बीना गाजियाबाद की थी. तीन महीने से वह अपने प्रेमी के साथ नोएडा में रह रही थी.  पति को इस बात की जानकारी हो गई थी उसकी पत्नी का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पत्नी 3 महीने से अपने प्रेमी के साथ ही रह रही थी. उसके पति ने उसे फोनकर कहा कि बच्चे की तबियत खराब है जल्दी आ जाव. बेटे की तबयित की बात सुनकर बीना अलीगढ़ गई. 

घर पहुंचने पर बीना और उसके पति के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद बीना ने अपने प्रेमी को सूचित किया. उसका प्रेमी पुलिस लेकर अलीगढ़ पहुंच गया. पुलिस के पहुंचने पर जब कहासुनी हुई. पुलिस ने बीना से पूछा कि वह किसके साथ रहना चाहती है. बीना ने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. इतना सुनते ही पति ने पत्नी को गोली मारी दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

दो शादी कर चुकी थी बीना

पुलिस ने बताया कि बीना दो शादी कर चुकी थी. दोनों पतियों को छोड़कर वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. पहले पति को तलाक देकर उसने नेमपाल से शादी की थी. नेमपाल के साथ वह 20 साल से रह रही थी. नेमपाल ने अपनी पत्नी के नाम पर दो प्लाट भी खरीदे थे.