menu-icon
India Daily

बेटे के परीक्षा केंद्र पर पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को मारी गोली, बुलंदशहर का दिल दहला देने वाला मामला

सोमवार सुबह 34 वर्षीय सावित्री अपने 16 वर्षीय बेटे को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा दिलाने के लिए एक इंटर-कॉलेज में छोड़ने आई थीं. सावित्री के साथ उसका कथित प्रेमी सरजीत सिंह भी था. तभी अलग रह रहे सावित्री के पति नरेश सिंह और उसके भाई ने घात लगाकर उन पर गोलियां चला दीं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Husband shoots wife her lover at son examination center in Bulandshahr

बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाली घटना में जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर गोलियां चला दीं. ये घटना तब हुई जब वे उसके 16 वर्षीय बेटे के एग्जाम सेंटर के बाहर इंतजार कर रहे थे. इस हमले में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया.

घात लगाकर हमला

सोमवार सुबह 34 वर्षीय सावित्री अपने 16 वर्षीय बेटे को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा दिलाने के लिए एक इंटर-कॉलेज में छोड़ने आई थीं. सावित्री के साथ उसका कथित प्रेमी सरजीत सिंह भी था. तभी अलग रह रहे सावित्री के पति नरेश सिंह और उसके भाई ने घात लगाकर उन पर गोलियां चला दीं. अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. गोली चलाने के बाद हमलावर अपनी मोटरसाइकिल पर मौके से फरार हो गए.

महिला की मौत, प्रेमी घायल
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हमले के बाद पीड़ितों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. सावित्री के सिर में गोली लगी थी जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सरजीत को बाद में दूसरे चिकित्सा केंद्र में ट्रांसफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

बेटे की शिकायत पर पिता गिरफ्तार
शहर के पुलिस अधीक्षक शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि दंपति के बेटे की शिकायत पर महिला के पति 40 वर्षीय नरेश सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि, नरेश फरार है और उसे पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

प्रेम प्रसंग में हत्या
औरंगाबाद पुलिस स्टेशन के पास गंगहारी गांव के रहने वाले नरेश सिंह की शादी 17 साल पहले सावित्री से हुई थी जिससे उन्हें एक बेटा अक्षंशु (16 वर्ष) और बेटी खुशी थे. लगभग एक साल पहले, सावित्री अपने पति का घर छोड़कर नोएडा स्थित सरजीत सिंह के साथ रहने लगीं, जो मूल रूप से उसके ससुराल के गांव का ही रहने वाले है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.