menu-icon
India Daily

'मेरी पत्नी से मुझे ड्रम में पैक होने का खतरा' मेरठ मर्डर कांड से खौफ में पति, एसपी से लगाई बीवी से बचाने की गुहार

हापुड़ में एक पति ने एसपी से मदद मांगी कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं और वह उसे मार सकती है. तीन बच्चों के साथ पहुंचे पति की बात सुनकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Hapur SP office case
Courtesy: social media

Husband Reached SP Office In Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी से जान बचाने की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गया. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं और वह उसे जान से मारने की धमकी दे रही है.

इस मामले में पति मनोज ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी और दोनों के तीन बच्चे हैं. लेकिन शादी के कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध उसके जीजा के भतीजे से हैं. जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

मुझे भी ड्रम में पैक होने का खतरा है

 

मनोज ने अपना डर जताया कि कहीं उसके साथ भी वैसा ही न हो जाए जैसा मेरठ में मुस्कान के पति सौरभ के साथ हुआ था. मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसे ड्रम में भर दिया था. मनोज ने कहा कि उसे भी ड्रम में पैक करने की धमकी दी जा रही है.

पत्नी को बुलाकर हुई काउंसलिंग

डरे-सहमे मनोज ने अपने तीन बच्चों के साथ एसपी ज्ञानंजय सिंह के ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई. उसने एसपी से कहा कि उसकी जान को खतरा है और उसे पुलिस सुरक्षा चाहिए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और मनोज को आश्वासन दिया है कि उसकी पत्नी को बुलाकर काउंसलिंग कराई जाएगी. यह मामला उत्तर प्रदेश में घरेलू हिंसा और अवैध संबंधों की बढ़ती समस्या को उजागर करता है. पुलिस और प्रशासन को ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ितों को न्याय दिलाना चाहिए. साथ ही, समाज में भी जागरूकता फैलानी चाहिए ताकि ऐसे मामले न हों